जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सकलडीहा में बाइक एक्सीडेंट में दो घायल, एक ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर

जैसे ही दोनों सकलडीहा पेट्रोल पंप के पास पहुंचे अचानक उनकी गाड़ी लड़खड़ाकर सड़क के किनारे खंभे से जा टकरायी। इसके बाद शाहिद के सिर में गंभीर चोट आयी।
 

नानी के घर आ रहा शाहिद घायल

बेहतर इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर रेफर

उसका दोस्त निसार भी है घायल

चंदौली जिले की सकलडीहा तहसील क्षेत्र के सकलडीहा पेट्रोल पंप के नजदीक मंगलवार की देर रात एक बाइक पर सवार दो युवक सड़क के किनारे खंभे से टकरा गए, जिसमें दोनों को गंभीर रूप से चोटें आई हैं। इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी सकलडीहा कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस के जवानों ने दोनों घायलों के एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने उनके प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

जानकारी में बताया जा रहा है कि धानापुरा गांव के रहने वाले नौशाद राइन का 20 वर्षीय पुत्र शाहिद वार्ड नंबर 7  किदवईनगर में रहकर अपने पिता नौशाद के साथ मछली व्यापार का काम करता था। मंगलवार की देर रात शाहिद अपने दोस्त निसार के साथ धानापुरा अपने घर से कुछ सामान लेकर चंदौली में रहने वाली नानी के घर आने की तैयारी कर रहा था। जैसे ही दोनों सकलडीहा पेट्रोल पंप के पास पहुंचे अचानक उनकी गाड़ी लड़खड़ाकर सड़क के किनारे खंभे से जा टकरायी। इसके बाद शाहिद के सिर में गंभीर चोट आयी। उसका साथी निसार भी बेहोश हो गया।
लोगों ने बताया कि रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने देखा तो और इस घटना की जानकारी सकलडीहा कोतवाली पुलिस को दी। उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने 108  एंबुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मौजूद चिकित्सकों ने शाहिद की नाजुक हालत को देखकर बेहतर इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*