जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

प्रतिमा के विसर्जन के दौरान करंट से झुलस गए दो युवक

दोनों युवक सतीश व पवन ट्रैक्टर के ऊपर लगे चौकी पर बैठे थे। इसी दौरान दोनों युवक करेंट की चपेट में आ गये।

 

चंदौली जिले के चहनिया के बलुआ नहर में मूर्ति विसर्जन कर ट्रैक्टर से लौट रहे कैथी छलका के समीप करंट से 23 वर्षीय सतीश गुप्ता और 22 वर्षीय पवन गुप्ता झुलस गये।

आपको बता दें कि आनन फानन में झुलसे युवकों को बलुआ नर्सिंग होम में भर्ती कराया। क्षेत्र के महुअरकला गांव निवासी सतीश गुप्ता और पवन गुप्ता मूर्ति विसर्जन के के दौरान ग्रामीणों के साथ बलुआ नहर पर गये थे। विसर्जन कर दोनों ट्रैक्टर से बलुआ नहर होते हुए कैथी छलका से मटियरा होते हुए घर जा रहे थे।

बता दें कि नहर छलका पर ग्यारह हजार का तार लटक रहा था। ट्रैक्टर पर पांच लोग बैठे थे। दोनों युवक सतीश व पवन ट्रैक्टर के ऊपर लगे चौकी पर बैठे थे। इसी दौरान दोनों युवक करेंट की चपेट में आ गये।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*