जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

टहलने निकले दो लोगों को स्कार्पियो ने मारी थी टक्कर, अस्पताल में चल रहा इलाज

धानापुर-चहनियां मार्ग पर रायपुर स्थित पेट्रोल पंप के समीप रविवार की देर शाम टहलने निकले दो व्यक्तियों को स्कार्पियो वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
 

 धानापुर-चहनियां मार्ग पर हुआ था हादसा

 स्कार्पियो ड्राइवर टक्कर मारकर हुआ था फरार

नशे में धुत बताया जा रहा है ड्राइवर

 

चंदौली जिले के धानापुर-चहनियां मार्ग पर रायपुर स्थित पेट्रोल पंप के समीप रविवार की देर शाम टहलने निकले दो व्यक्तियों को स्कार्पियो वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इनका इलाज कराने के साथ-साथ पुलिस के द्वारा टक्कर मारने वाले चालक की तलाश की जा रही है।

धानापुर कस्बा निवासी नौरोज खान व मोहसिन खान रविवार की देर शाम टहलने निकले थे। इस दौरान पेट्रोल पंप के समीप स्कार्पियों ने दोनों लोगों को धक्का मार दिया। चालक वाहन समेत मौके से भाग निकला। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर चोट देख रेफर कर दिया।

 Two injured

जानकारी में बताया जा रहा है कि नौरोज खान के सिर में गंभीर चोट आई है जबकि मोहसिन खान को ज्यादा चोट लगने के कारण वाराणसी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नौरोज की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कार्पियो चालक नशे में धुत था, जिसके कारण हादसा हुआ। स्वजन की ओर से स्थानीय थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*