जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ऐसा लगता है कि साथ जिएंगे साथ मरेंगे का वायदा करके गंगा में कूदे हैं प्रेमी जोड़े, पहचानने में करें मदद

प्रेमी युगल के शव मिलने की पूरे इलाके में चर्चा जोरों पर है और लोग आसपास के गांवों लापता नवयुवक व नवयुवती की पहचान करने की बात कर रहे हैं। 
 

गंगा नदी में मिली है प्रेमी युगल की लाश

एक दूसरे से बंधा है दोनों का हाथ

ऐसा है दोनों का पहनावा

लड़के हाथ में है ब्रेसलेट 


चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के टांडाकला पीपापुल के समीप गंगा नदी में उतरायी हुयी लाश मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। प्रेमी युगल का शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल लाश कई दिन पुरानी बतायी जा रही है और माना जा रहा है कि दोनों ने एक साथ मिलकर आत्महत्या की है।
            

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि टाण्डाकला स्थित गंगा नदी में पीपा पांटून पुल के पास प्रेमी युगल का शव उतराया हुआ मिला है। दोनों के हाथ बंधे हुए थे। ग्रामीण सुबह जब स्नान करने पहुंचे तो शव देख सन्न रह गये। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मारूफपुर चौकी इंचार्ज अनिल यादव पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया। 

Two lovers Dead Body

इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एडिशनल एसपी, क्षेत्राधिकारी राजेश राय, बलुआ इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह मौके पर जाकर जांच पड़ताल करने लगे और दोनों शवों की पहचान की कोशिश की लेकिन शव की खबर लिखे जाने तक कोई पहचान नहीं हो सकी। तब पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रेमी युगल के शव मिलने की पूरे इलाके में चर्चा जोरों पर है और लोग आसपास के गांवों लापता नवयुवक व नवयुवती की पहचान करने की बात कर रहे हैं। 

क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने बताया कि शव का शिनाख्त कराया जा रहा है। दोनों की उम्र क्रमश 26 और  व 24 साल बतायी जा रही है। लड़के के हाथ में तामे का बेसलेट है और वह सफेद रंग की शर्ट, काला पैंट काला जूता पहना हुआ है। लड़की ने काली जीन्स का पैंट, सफेद शर्ट पहनी है। दोनों का हाथ काले रंग के एक दुपट्टा से बंधा हुआ है। दोनों की जेब की तलाशी लेने पर कुछ भी नहीं मिला है। 

फिलहाल उनकी पहचान के लिए तस्वीर व पहचान के सामान को आसपास के हर थानों में सर्कुलेट कर दिया गया है और लापता लोगों के बारे में जांच पड़ताल की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*