जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कमालपुर में मिलेगी UBI ATM की सुविधा, शुरू हुयी सेवा

इस मौके पर  ब्रांच के उपमैनेजर चन्दन सोनकर ने कहा कि बैकिंग सेवा एटीएम के माध्यम से ग्राहकों को सुविधा होगी। हमारे ब्रांच से कस्बा में तीन शाखाएं खोली गई हैं, जिससे ग्राहक लाभान्वित हो रहे हैं।
 

यूनियन बैंक से सम्बद्ध हिटैची का नया एटीएम

कमालपुर चौराहे पर हुआ शुभारंभ

उपमैनेजर चन्दन सोनकर ने किया उद्घाटन

 

चंदौली जिले के कमालपुर चौराहे पर एटीएम लगने से कस्बावासियों ने खुशी जाहिर की। कमालपुर स्थनीय कस्बा में यूनियन बैंक से सम्बद्ध हिटैची एटीएम चौराहे पर लगाया गया है, जिससे ग्राहकों व ग्रामीणों अंचल से आये लोगों को सुविधा मिलने की उम्मीद है। अब लोगों को पैसे निकालने के लिए बैंक में लाइन नहीं लगानी पड़ेगी।

 UBI ATM Kamalpu

इस मौके पर  ब्रांच के उपमैनेजर चन्दन सोनकर ने कहा कि बैकिंग सेवा एटीएम के माध्यम से ग्राहकों को सुविधा होगी। हमारे ब्रांच से कस्बा में तीन शाखाएं खोली गई हैं, जिससे ग्राहक लाभान्वित हो रहे हैं। एटीएम खुलने से पहले काशी प्रखण्ड विद्वान पंडित गणेश  त्रिपाठी के द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार उच्चारण कर पूजा की गयी। फिर शाखा उपप्रबन्धक ने फीता काट कर उद्घाटन किया।

 इस अवसर पर रविकांत गुप्ता, मदनमोहन रस्तोगी, शिव जी वर्मा, देवेंद्र पाल, अरविंद वर्मा, अरुण गुप्ता, अखिलेश रस्तोगी, अभिलाष यादव, पुम्पुम दुबे, प्रवीण यादव, सहित अन्य रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*