जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की सकलडीहा में नवनिर्मित शाखा का शुभारंभ, जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने कहा कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया जनपद की अग्रणी बैंक है और सरकारी योजनाओ को ग्राहकों तक पहुंचाने में हमेशा आगे रहा है।
 

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की एक और शाखा

नवनिर्मित ब्रांच सकलडीहा में गयी शुरू

जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया उद्घाटन

चंदौली जिले में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के नवीनीकृत सकलडीहा शाखा का उद्घाटन जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे द्वारा किया गया। इस मौके पर बैंक के अधिकारियों के साथ अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे का स्वागत यूनियन बैंक के वाराणसी अंचल के प्रमुख धीरेन्द्र जैन एवं चंदौली क्षेत्र के प्रमुख संजीव कुमार ने किया।

UBI New Branch

उपस्थित ग्राहकों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने कहा कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया जनपद की अग्रणी बैंक है और सरकारी योजनाओ को ग्राहकों तक पहुंचाने में हमेशा आगे रहा है। विदित हो कि, बैंक की शाखा का नवीनीकरण करने से ग्राहकों को और भी बेहतर सुविधा मिलेगी।

UBI New Branch

इस अवसर पर पंकज कुमार (उप क्षेत्र प्रमुख, चंदौली), श्रीमती ज्योति आराधना (उप क्षेत्र प्रमुख, चंदौली), संतोष कुमार (शाखा प्रमुख, सकलडीहा) और क्षेत्रीय कार्यालय से आए हुए अधिकारीगण एवं अन्य शाखाओं से आए हुए शाखा प्रमुखों संग शाखा व इलाके के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिसमें ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह, बीडीओ  कृष्ण कांत सिंह, पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रदीप कुमार पांडे, श्री गिरधारी कुमार जायसवाल, वशिष्ठ सिंह, श्री नीतेश कुमार जायसवाल हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*