जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

उमाशंकर सिंह ने गंगा पुल से कूदकर की आत्महत्या, आज फिर खोजी जाएगी लाश

बलुआ क्षेत्र के नाथूपुर गांव के निवासी उमराव  सिंह के बेटे उमाशंकर सिंह ने बुधवार की रात्रि में अपना मसाला का कारोबार समाप्त करने के बाद वाराणसी जाने के दौरान बलुआ गंगा घाट पर बने पुल से गंगा में कूदकर आत्महत्या कर ली।
 

मसाले का करते थे कारोबार

काम खत्म करने के बाद जा रहे थे वाराणसी

 पुल पर बाइक खड़ा करके  गंगा में लगाई छलांग

देर रात कर चला रेस्क्यू ऑपरेशन

 

चंदौली जनपद के बलुआ क्षेत्र के नाथूपुर गांव के निवासी उमराव  सिंह के बेटे उमाशंकर सिंह ने बुधवार की रात्रि में अपना मसाला का कारोबार समाप्त करने के बाद वाराणसी जाने के दौरान बलुआ गंगा घाट पर बने पुल से गंगा में कूदकर आत्महत्या कर ली। स्थानीय लोगों की द्वारा हंगामा व सूचना पर तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया लेकिन खबर लिखे जाने तक लाश नहीं मिल पायी थी। 


बताया जा रहा है कि पुल पर अपनी बाइक खड़ा करके झोला व चप्पल छोड़कर गंगा में छलांग लगाने का मंजर जैसे ही आसपास से गुजर रहे लोगों ने देखा तो वो हल्ला करने लगे, जिस पर तत्काल बलुआ पुलिस मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई। 

आपको बता दें कि बलुआ थाना क्षेत्र के नाथूपुर गांव के निवासी 65 वर्षीय उमाशंकर सिंह मसाले का काम करते थे और दुकानों पर मसाला बेच कर परिवार पालते थे। प्रतिदिन के भांति बुधवार को भी दुकानों पर मसाला देकर अपने काम खत्म करके, अपने बड़े पुत्र रोशन सिंह के यहां वाराणसी जाने के लिए निकले थे। लेकिन उनके मन में अचानक क्या आया कि वह बलुआ गंगा पर बने पक्के पुल पर बाइक, झोला, व चप्पल निकाल कर गंगा में चलांग लगा ली । यह घटना जा रहे राहगीरों ने देखा तो हल्ला किया जिस पर थाना अध्यक्ष अशोक मिश्रा मौके पर पहुंच गए। तत्काल स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से उन्हें गंगा में खोजने के प्रयास में जुटे हुए हैं।

umashankar singh suicide

 बताया जा रहा है कि उमाशंकर सिंह की पत्नी का कुछ दिन पहले देहांत हो गया था और वह अब गांव में न रह कर पिछले 20 दिनों से बड़े पुत्र रोशन सिंह के यहां वाराणसी में रहते थे। जबकि छोटा पुत्र ऋषि सिंह मुंबई में अपना रहता है। घटना की जानकारी होने के बाद उनके  गांव से सबसे पहले उनके भाई मौके पर पहुंच गए। 

umashankar singh suicide

इसके बाद वाराणसी में रह रहे पुत्र को भी सूचना दे दी गई है। सभी परिजन पहुंच रहे हैं। रात होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत हो रही है, लेकिन थाना अध्यक्ष अशोक मिश्रा स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से गंगा में डूबे वृद्धि उमा शंकर सिंह को खोजने में जुटी हुई है। हालांकि उमाशंकर सिंह क्यों इस तरह का आत्मघाती कदम उठाया है, इसकी कोई जानकारी नहीं हो पाई है। परिजन भी नहीं बता पा रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हो गया है, जिसके चलते उनको ये कदम उठाना पड़ा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*