जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सकलडीहा पीजी कॉलेज में 341 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा, चौकसी का दिखा असर

सकलडीहा पीजी कॉलेज में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 के क्रम में कुल दोनों पालियों में 768 अभ्यर्थियों में से 341 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
 

नकल पर नकेल का असर

चौकस व्यवस्था देख लगभग आधे परीक्षार्थी रहे नदारद

दिन भर चौकस दिखा प्रशासन 
 

सकलडीहा पीजी कॉलेज में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 के क्रम में कुल दोनों पालियों में 768 अभ्यर्थियों में से 341 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। बारिश के कारण कॉलेज में थोड़ी परेशानी जरूर हुयी लेकिन परीक्षा सकुशल संपन्न हो गयी।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 के क्रम में परीक्षा केंद्र सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा चंदौली में कुल 384 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें प्रथम पाली में 207 अभ्यर्थी उपस्थित हुए और 177 अनुपस्थित पाए गए। वहीं द्वितीय पाली में 384 पंजीकृत में 220 अभ्यर्थी उपस्थित हुए और 164 ने परीक्षा छोड़ दी। 


बताया जा रहा है कि परीक्षा को लेकर के जिला प्रशासन चौकन्ना रहा, परीक्षा केंद्र के बाहर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किए गए थे। परीक्षा पूरे सुचिता एवं पवित्रता के साथ उत्तर प्रदेश सरकार की मनसा एवं जिला प्रशासन के निर्देशन में संपन्न कराई गई। परीक्षा को लेकर के जिला प्रशासन चौकन्ना दिखा। परीक्षा केंद्र पर लगातार अधिकारी एवं प्रशासन का दौर बना रहा तथा अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए इसके लिए महाविद्यालय प्रशासन चौकन्ना रहा।

आज हो रही दिनभर बारिश के कारण एवं परीक्षा केंद्रों के ग्राउंड में जल जमाव के कारण अभ्यर्थियों को कुछ दिक्कतें आईं। जबकि खंड विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत के सहयोग से ग्राउंड से पानी निकालने का प्रयास 2 दिन से अनवरत पंपिंग सेट से किया जा रहा है। परंतु निकासी से अधिक बारिश के कारण स्थिति बदतर बनी है। 
 
प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि महाविद्यालय परीक्षा केंद्र अपने गरिमा के अनुरूप उत्तर प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन के निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए परीक्षा कराने के लिए कटिबद्ध है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*