जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

टाई ब्रेकर में उसीया ने मणिपुर को 4-1 हराकर फाइनल में बनायी जगह

तय समय तक मैच का फैसला नहीं होने के कारण निर्णायकों ने टाई ब्रेकर का निर्णय लिया, जिसमें उसीया के गोल कीपर ने दो गोल लगातार रोक कर अपने टीम को 4-1 से जीत दर्ज कर लिया।
 

धानापुर में चल रही है फुटबॉल प्रतियोगिता

अमर शहीद स्पोर्टिंग क्लब कर रहा है आयोजन

गाजीपुर ने मणिपुर को टाई ब्रेकर में हराकर दिखाया दमखम

चंदौली जिले के धानापुर में  अमर शहीद स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में अमरवीर इंटर कॉलेज के मैदान पर चल रहे अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में उसीया गाजीपुर ने मणिपुर को टाई ब्रेकर में 5-1 से हराकर फाइनल में जगह बना लिया। साथ ही उसीया गाजीपुर के खिलाड़ियों ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया।

 खेल का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजन सिंह, विकास यादव, रंजित यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल को किक मारकर किया। कुल 90 मिनट के खेल में पहले हॉफ के 10वें मिनट में मणिपुर के सुनील क्षेत्रिय ने अपने टीम के  लिए शानदार गोल कर टीम को बढ़त बना लिया। दूसरे हॉफ में उसीया के भोलू ने गोल कर टीम को बराबरी पर ला दिया। उसीया के खिलाड़ियों ने एक बार फिर दबाव बनाया और 18वे मिनट में इंतखाब ने एक और गोल कर बढ़त बना लिया। दोनों टीम एक दूसरे पर दबाव बनाए हुए थे  इसी दौरान मणिपुर के टीम ने आपसी तालमेल और पास से राहिल ने एक और गोल कर अपने टीम को बराबरी पर ला दिया, जो खेल के अंत तक बना रहा।

तय समय तक मैच का फैसला नहीं होने के कारण निर्णायकों ने टाई ब्रेकर का निर्णय लिया, जिसमें उसीया के गोल कीपर ने दो गोल लगातार रोक कर अपने टीम को 4-1 से जीत दर्ज कर लिया।

इस दौरान मुख्य रूप से  शाह आलम खान, विष्णु शर्मा, इबरार उल हक खान, ओमकार यादव, रामधनी यादव, नईमुल हक खान, हाजी बिस्मिल्लाह सहित हजारों दर्शक उपस्थित रहे। कमेंट्री आतिफ खान संचालन इनाम खान और निर्णायक राशिद खान, उमेश निषाद और शमशाद खान रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*