जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जमील खान ज़िद्दी मेमोरियल फुटबॉल कप में जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचा उत्तराखंड

गुरुवार को उतराखंड ने बढहलगंज को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल मे प्रवेश कर लिया। वहीं सगीर खां मुखिया व जंगा खां घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता में बंशनारायण यादव रेवसा ने जीत हासिल किया।
 

फुटबॉल प्रतियोगिता में उतराखंड ने बढहलगंज को हराया

सगीर खाँ मुखिया, जंगा खां घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता में बंशनारायण यादव की जीत

बिहार सरकार के मंत्री  मोहम्मद जमा खां रहे मुख्य अतिथि

चंदौली जिले में अमरवीर इण्टर कालेज धानापुर के खेल मैदान में जमील खान ज़िद्दी मेमोरियल फुटबॉल कप की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का 54वां आयोजन चल रहा है। गुरुवार को उतराखंड ने बढहलगंज को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल मे प्रवेश कर लिया। वहीं सगीर खां मुखिया व जंगा खां घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता में बंशनारायण यादव रेवसा ने जीत हासिल किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री  मोहम्मद जमा खां ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर गेंद को किक कर मैच का आगाज़ किया। वहीं घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता को झंडी दिखा कर दौड़ का आगाज किया।

Uttarakhand in semi-finals

इस दौरान शाहनवाज खां, अध्यक्ष तौहीद खां, उपाध्यक्ष इबरार खां, सचिव सरफराज अहमद खां, उप सचिव अशोक मिश्रा, बाबू अली खां, इमरान खां, जफरुद्दीन मकुनी, नेसार खां, अबुल मोहसिन खां, मंसूर खां, सरफराज खां संजू, हकनावज खां, इबरार खां, गूफरान हीरो आदि रहे। कमेंट्री कामरान खां, अतिफ खां ने किया। कल का सेमीफाइनल मैच इलाहाबाद उत्तर प्रदेश बनाम उतराखंड बीच खेला जायेगा।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*