जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बिजली के बोर्ड में तार लगाते समय लगा करंट, ऐसे चली गयी वंदना की जान

आनन-फानन में उसे इलाज के लिए धानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, किंतु डॉक्टरों ने उसकी हालत देख पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 

  धानापुर थाना क्षेत्र के निदिलपुर गांव का मामला

जिला अस्पताल पहुंचने के पहले हो गयी मौत

3 बच्चों के सिर से उठ गया मां का साया


चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के निदिलपुर गांव में एक महिला को पंखे का तार लगाते समय करंट लग गया, जिससे बुधवार की रात उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निदिलपुर गांव की रहने वाली ओमप्रकाश गौड़ की पत्नी वंदना बिजली के बोर्ड में पंखे का तार लगा रही थी। उसी समय उसे करंट लग गया। करंट लगने से बंदना गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए धानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, किंतु डॉक्टरों ने उसकी हालत देख पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना को लेकर परिजनों में काफी गम का माहौल देखा गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतका के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। उसकी तीन बच्चियों में अंकिता 7 वर्षीय और मुस्कान 3 वर्षीय है, जबकि 5 वर्षीय बेटा अनुज कक्षा एक का छात्र है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*