जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बिजली के मेगा कैंप में 3 लाख की वसूली, 68 शिकायतों का मौके पर ही हो गया निस्तारण

यह मेगा कैंप 17 जुलाई से 19 जुलाई तक सकलडीहा ब्लॉक स्तर पर विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जाएगा, जहां बिजली से जुड़ी सभी समस्याओं के त्वरित समाधान का प्रयास किया जाएगा।
 

बिजली विभाग द्वारा तीन दिवसीय मेगा कैंप का आयोजन

पहले दिन 350 उपभोक्ताओं का हुआ पंजीकरण

तीन लाख रुपये की बकाया राशि की हुई वसूली

चंदौली जिले के सकलडीहा में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने और बकाया राजस्व की वसूली के उद्देश्य से ब्लॉक स्तर पर तीन दिवसीय बिजली मेगा कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का शुभारंभ गुरुवार को एक्सईएन कार्यालय परिसर में हुआ, जहां कुल 350 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया।

आपको बता दें कि कैंप के पहले दिन बिजली बिल बकाया, मीटर संबंधी गड़बड़ियां, विद्युत चोरी, बिल संशोधन, विद्युत कनेक्शन में नाम परिवर्तन, लोड परिवर्तन और ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) योजना के अंतर्गत कुल 68 उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही किया गया। इस दौरान विभाग ने 3 लाख रुपये बकाया राजस्व की वसूली भी की।

बताते चलें कि बिजली विभाग द्वारा यह पहल उपभोक्ताओं की समस्याओं को तत्काल सुलझाने के उद्देश्य से की गई है, जिससे उन्हें कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े। पीवीवीएनएल की ओर से सभी अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि शिविर स्थल पर ही उपभोक्ता शिकायतों का 100 प्रतिशत समाधान सुनिश्चित किया जाए।

इस मेगा कैंप की अध्यक्षता अधीक्षण अभियंता विपिन कुमार ने की, जिन्होंने बताया कि विभाग का उद्देश्य उपभोक्ताओं को राहत देना और पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित करना है। वहीं मौके पर मौजूद अधीशासी अभियंता महेन्द्र मिश्रा, एसडीओ सियाराम यादव, जेई मनीष कुमार व अन्य कर्मियों ने कैंप की सफलता सुनिश्चित की।

यह मेगा कैंप 17 जुलाई से 19 जुलाई तक सकलडीहा ब्लॉक स्तर पर विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जाएगा, जहां बिजली से जुड़ी सभी समस्याओं के त्वरित समाधान का प्रयास किया जाएगा।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*