नौकरी दिलाने का झांसा देकर ऐसे महिलाओं को बनाता था निशाना, धानापुर पुलिस ने दबोचा
नाम बदलकर ठगी करने वाला शातिर गहनों के साथ अरेस्ट
असलहा भी हुआ बरामद
नौकरी दिलाने के नाम पर महिलाओं को बनाता था निशाना
बलुआ के इस गांव में बनाया था ठिकाना
चंदौली जिले की धानापुर पुलिस ने घर के सदस्यों को नौकरी दिलाने के नाम पर महिलाओं से ठगी करने वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया अभियुक्त खुद को अलग-अलग विभाग के अधिकारियों के करीबी होने की बात महिलाओं को बताता है और अधिकारियों के सामने गरीब बनकर जाने के लिए कहता है। साथ ही उनके जेवर आदि को उतरवा कर रख लेता और फिर रफूचक्कर हो जाता है।
थाना धानापुर पुलिस ने शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया शातिर हाल ही में चार वर्ष की कारावास व दस हजार जुर्माना की सजा काटकर जेल से छूट कर आया था। अभियुक्त को मय घटना में प्रयुक्त वाहन अपाचे मोटरसाईकिल मय चोरी के आभूषण कीमत लगभग ढाई लाख रूपये व नगद रूपया 43 हजार के साथ गिरफ्तार किया गया।
घटना की जानकारी देते हुए बताया गया है कि धानापुर थाने पर पूराचेता दूबे की रहने वाली उमरावती देवी पत्नी स्व. कमला दूबे ने तहरीर दिया था कि दिनांक 3 नवंबर को दिन में लगभग 1.30 बजे एक व्यक्ति नीले रंग की मोटरसाईकिल से अपने को उनका परिचित बताकर लड़के की नौकरी लगाने की बात बताकर वादिनी मुकदमा व उसकी बहू को विश्वास में लेकर अपनी मोटरसाईकिल पर बिठा कर सकलडीहा कचहरी ले गया। वहां जाकर अपने अधिकारी से गरीबी की हालत में मिलाने की बात कही। साथ ही महिलाओं को गहना उतरवाकर गहना अपने हाथ में ले लिया और वहां से रफूचक्कर हो गया।
प्रार्थना पत्र के आधार पर 5 नवंबर को मुकदमा अपराध संख्या 160/2023 धारा 406,417,420 आईपीसी दर्ज करके मामले में कार्रवाई शुरू की गयी। धानापुर पुलिस को आज उस समय बड़ी सफलता मिली। जब मुखबिर खास सूचना मिली कि उक्त घटना को कारित करने वाला अभियुक्त चोरी में प्रयुक्त मोटरसाईकिल से चोरी के आभूषण व नगदी पैसों तथा नाजायज तमंचा के साथ मौजूद है। वह चोरी के आभूषण अपने मित्र को बेचने वाला है। उसका साथी ज्वैलरी का काम करता है। उसी के पास माल को ठिकाने लगाने जा रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बी एण्ड बी स्कूल नहर पुलिया के पास उसे नीले रंग की अपाचे मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़े गए शातिर शख्स का नाम सूरज शमीम उर्फ सूरज यादव उर्फ बबलू यादव उर्फ मुमताज पुत्र मोहम्मद शरीफ है। 35 वर्षीय यह शातिर वाराणसी जिले के DLW जलाली पट्टी का रहने वाला है। फिलहाल वह ऐसे कारनामों को अंजाम देने के लिए बलुआ थाने के निधौरा गांव में अड्डा बनाए हुए है।
इसके पास से सफेद धातु में एक हसुली, पाजेब दो जोड़ी, तीन जोड़ी पायल, दो कमरबन्द, एक दोहरा सिकड़ी हुक लगा हुआ, हाथ का कड़ा और पीली धातु में तीन मंगलसूत्र, लाकेट, चार जोड़ी कानफूल, दो अंगूठी, पांच नाक की कील, एक कान की बाली के साथ एक अवैध तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस व अपाचे मोटरसाईकिल बरामद हुयी है।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मुकदमा अपराध संख्या 0058/2015 धारा 406,420 भादवि थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी
2. मुकदमा अपराध संख्या 0086/2017 धारा 376,411,420 भादवि थाना कैंट वरूणा कमिश्नरेट वाराणसी
3. मुकदमा अपराध संख्या 0146/2023 धारा 420 भादवि थाना कोतवाली काशी कमिश्चनरेट वाराणसी
4. मुकदमा अपराध संख्या 0180/2023 धारा 420/379 भादवि थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली
5. मुकदमा अपराध संख्या 0464/2023 धारा 420/379 भादवि थाना सारनाथ वरूणा कमिश्नरेट वाराणसी
6. मुकदमा अपराध संख्या 0160/2023 धारा 406,417, 420,379,411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना धानापुर चन्दौली
इसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी प्रशान्त कुमार सिंह के साथ साथ नगवा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शिवबाबू यादव, राकेश यादव के साथ सिपाही ओमप्रकाश प्रचेता, सर्वेश कुमार और प्रियेश कुमार शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*