जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सकलडीहा पीजी कॉलेज में 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चलाया गया सतर्कता जागरूकता सप्ताह

मुख्य प्रबंधक ने सर्वप्रथम महाविद्यालय के संस्थापक प्राचार्य पंडित रामकमल पांडेय जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर स्वच्छ वातावरण एवं पर्यावरण के तहत वृक्षारोपण भी किया तथा शिक्षा संकाय विभाग में सत्यनिष्ठा एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
 

सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन

30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक हो रहे आयोजन

दिलायी गयी इमानदारी व सत्यनिष्ठा की शपथ

चंदौली जिले के सकलडीहा पीजी कॉलेज में आज सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत यूनियन बैंक आफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक सतर्कता विभाग मयंक सिंह एवं ओमप्रकाश सीनियर प्रबंधक रिटेल लोन पॉइंट एवं श्याम मनोहर मिश्र प्रबंधन विपणन तथा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने  जन जागरूकता अभियान आजोजित किया गया।

 Sakaldiha PG College

इस अभियान के तहत महाविद्यालय के प्राध्यापक कर्मचारी एवं छात्राओं से नागरिकों को सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा दिलाते हुए कहा कि हम सभी आज यह प्रतिज्ञा करते हैं कि जीवन के सभी क्षेत्र में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करेंगे, ना रिश्वत लेंगे और ना रिश्वत देंगे। सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शिता के साथ संपन्न करेंगे तथा जन आकांक्षाओं के अनुरूप जनहित में कार्य के लिए हम सभी प्रतिबद्ध रहेंगे। साथ ही हम सभी निजी आचरण में ईमानदारी दिखाकर एक नेक उदाहरण प्रस्तुत करेंगे तथा भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी व्यक्ति या संस्था की रिपोर्ट उचित एजेंसी को देकर उसका भंडाफोड़ किया जाएगा।

 Sakaldiha PG College

मुख्य प्रबंधक ने सर्वप्रथम महाविद्यालय के संस्थापक प्राचार्य पंडित रामकमल पांडेय जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर स्वच्छ वातावरण एवं पर्यावरण के तहत वृक्षारोपण भी किया तथा शिक्षा संकाय विभाग में सत्यनिष्ठा एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय जी ने किया।

 मुख्य अतिथि मुख्य प्रबंधक मयंक सिंह यूनियन बैंक आफ इंडिया सतर्कता विभाग ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज की परिवेश में तकनीकी शिक्षा के प्रसार प्रचार के माध्यम से लेनदेन विपणन व्यवस्था यदि ऑनलाइन ई ट्रांजैक्शन, ऑनलाइन आवेदन, एवं एटीएम कार्ड का अधिक प्रयोग, के साथ-साथ, अपने गोपनीय आईडी एवं पासवर्ड, ओटीपी के प्रयोग में, विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है, जिससे बहुत हद तक साइबर अपराध को रोका जा सकता है।

गोष्ठी के मुख्य वक्ता में उप प्राचार्य प्रोफेसर पीके सिंह, प्रोफेसर दया निधि सिंह यादव, डॉक्टर अजय यादव, प्रोफेसर महेंद्र प्रताप सिंह, डॉ अभय कुमार वर्मा, डॉ अनिल तिवारी, डॉ यज्ञनाथ पांडेय,  शिक्षक संकाय की छात्र छात्र तथा राष्ट्रीय सेवा योजना एवं भारत स्काउट गाइड के स्वयंसेवकों ने पूरे कार्यक्रम में भरपूर सहयोग किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*