जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकमार्ग की मिट्टी काटने वाले के खिलाफ ग्रामीणों ने बलुआ SO को दी लिखित तहरीर

 


चंदौली जिले के बलुआ थाना अंतर्गत ग्राम फूलपुर में चकमार्ग की मिट्टी काटकर क्षतिग्रस्त करने और सरकारी संपत्ति का जबरिया अधिग्रहण करने के संदर्भ में ग्रामीणों और ग्राम प्रधान द्वारा बलुआ एसओ को लिखित तहरीर दी गई है। जिसमें परेशान गाँव वालों ने मनमानी करने वाले भूस्वामीयों के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की है।

chakmarg


प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मणगढ़ से होते हुए रामगढ़ तक जाने वाले मुख्य सड़क से एक छोटा सा चकमार्ग ग्राम फूलपुर के पचासों घरों के आने-जाने के लिए बना हुआ है जो विगत पच्चीस साल पूर्व एक सरकारी नाली के रूप में  चिन्हित है। लेकिन उक्त नाली से जब सिंचाई होनी बन्द हो गई तो गांव वालों ने तत्कालीन प्रधान के निर्देश पर आने-जाने के लिए रास्ता बना दिया जो लगभग 08 फुट चौड़ा था और दो सौ परिवारों के आवागमन हेतु एक मात्र श्रोत बन गया। 

Villagers complain to SO balua


परन्तु गांव के ही एक दबंग परिवार द्वारा उक्त रास्ते की मिट्टी को फावड़े से काटकर कई बार इतना सकरा बना दिया गया है कि अब वह मार्ग मात्र ढाई से तीन फुट चौड़ा होकर रह गया है, उक्त मार्ग पर चलने में राहगीर और बाइक सवार गिरकर चोटिल हो जाते है। जब ग्रामीणों द्वारा मना किया जाता है तो भूमिधर अपशब्दों का प्रयोग करता रहता है। जिससे परेशान गांव वालों ने स्थानीय थाना में लिखित तहरीर देते हुए मुआयना कर मार्ग सम्बन्धित समस्या का समाधान कराने की मांग की है ताकि ग्रामीणों को आवागमन में पुनः कोई परेशानी न उत्पन्न हो। 


वहीं प्रधान सीमा देवी ने  कहा कि अगर कोई कार्यवाई नही होती है तो ग्रामीणों के साथ इस मामले के संदर्भ में उच्चाधिकारियों को ज्ञापन सौंपेंगी।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*