जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धरना के बाद पहुंचे उपजिलाधिकारी, आज पानी न मिलने पर दी मुकदमा दर्ज करने की धमकी

चंदौली जनपद के सकलडीहा कस्बा में 15 दिनों से जल निगम की पानी से सप्लाई नहीं हो पा रहा है, जिससे कस्बावासियों को बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है।
 

पानी के लिए ग्रामीणों ने दिया धरना

एसडीएम ने तत्काल पानी मुहैया कराने का फरमान

आज शाम तक पानी नहीं मिलने पर होगी कार्रवाई

एसडीएम की चेतावनी के बाद माने ग्रामीण

चंदौली जनपद के सकलडीहा कस्बा में बीते 15 दिनों से फोरलेन सड़क बनने के कारण पाइपलाइन टूट जाने से कई इलाकों के लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। लगातार अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी कार्यवाही नहीं होने पर सोमवार को एकबार फिर से कस्बावासियों का धैर्य डिग गया और सुबह से ही कस्बा के टिमिलपुरा मार्ग पर बैठकर धरना देते हुए प्रशासन विरोधी नारे लगाने लगे।

गांव के लोगों द्वारा धरने देने की शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी सकलडीहा ने मातहतों को किसी भी हालत में पानी नहीं पहुंचने पर मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी गई। तब जाकर धरना समाप्त हुआ।

Villagers Protest For Drinking Water

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सकलडीहा कस्बा में 15 दिनों से जल निगम की पानी से सप्लाई नहीं हो पा रहा है, जिससे कस्बावासियों को बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। आधा दर्जन गांवों में पानी की पूरी तरह से सप्लाई बंद है। गांव में हैंडपंप आदि से काम चल जा रहा है, लेकिन सकलडीहा कस्बा में सबके यहां हैंडपंप नहीं होने से उनको पाने के लिए तरसना पड़ रहा है।

Villagers Protest For Drinking Water

इसी समस्या को लेकर आज उनका धैर्य टूट गया और व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा सेठ के नेतृत्व में धरने पर बैठ गए। सूचना के बाद सकलडीहा उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा मौके पर पहुंचे और सड़क निर्माण करने वाली एजेंसी के अधिकारियों तथा जल निगम के अधिकारियों को चेतावनी दिया कि किसी हालात में आज शाम तक पानी नहीं मिलता है, तो आप लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

उप जिलाधिकारी की चेतावनी के बाद संबंधित अधिकारी कर्मचारी पानी की सप्लाई में जुट गए हैं और उसके बाद लोगों ने अपना धरना समाप्त किया गया। यही नहीं व्यापार मंडल सकलडीहा के अध्यक्ष कृष्ना सेठ ने चेतावनी दिया है कि अगर सोमवार को पानी सप्लाई नहीं चालू हुई तो मंगलवार से सड़क जाम करते हुए आमरण अनशन किया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*