जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रामगढ़ में बोले वीरेन्द्र सिंह- सुख दुख में शामिल होने वालों को ही वोट दें

चंदौली जिले के चहनियां विकास खंड अंतर्गत रामगढ़ स्थित पंचायत भवन में आयोजित समाजवादी पार्टी का विचार गोष्ठी व क्षेत्रीय अभिवादन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
 

सपा प्रत्याशी का प्रचार-प्रसार जारी

रामगढ़ स्थित पंचायत भवन में कार्यक्रम

विधायक प्रभुनारायण रहे मौजूद

निशाने पर कैबिनेट मंत्री व भाजपा सरकार

 

चंदौली जिले के चहनियां विकास खंड अंतर्गत रामगढ़ स्थित पंचायत भवन में आयोजित समाजवादी पार्टी का विचार गोष्ठी व क्षेत्रीय अभिवादन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं तथा जिलाध्यक्ष ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान सपा के उम्मीदवार ने सुखदुख में शामिल होने वाले उम्मीदवार को वोट देने की अपील की। 

इस कार्यक्रम में सर्व प्रथम अतिथि संबोधन में लोकनाथ महाविद्यालय रामगढ़ के प्रबंधक धनंजय सिंह ने कहा कि अगर आप चाहते हैं कि हमारा प्रत्याशी जीतकर और सांसद बनकर हमारे बीच रहे तो हमें साथ मिलकर काम करना होगा।  संगठित और सुविचार किसी भी पार्टी या परिवार के विकास का द्योतक होता है। बहुत दिनों बाद पार्टी ने हम सभी को ऐसा प्रत्याशी दिया है, जो हमारे सुख दुख में शामिल हो सकता है। अगर थोड़ा सा मेहनत हो जाय तो सफलता निश्चित रूप से हासिल हो जायेगी। आप सभी लोगों को समाजवादी पार्टी के जुझारू नेता और कार्यकर्ता हैं, ऐसे में  आपके लिए कुछ भी असम्भव नहीं है।

इस दौरान सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने अपने अंदाज में भाजपा पर जमकर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार की नाकामियों को गिनाने की जरूरत नहीं है। जनता खुद इसे समझने व जानने लगी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता को धर्म जाति के नाम पर हमेशा लड़ाया हैं और वर्तमान में भी यह सिलसिला जारी है। भारतीय जनता पार्टी भारतीय संविधान को बदलने का प्रयत्न कर रहीं हैं, जिससे जनता को सिवाय हानि के कुछ हासिल नहीं हो सकता है। वर्तमान सरकार का ध्यान जनता के विकास की तरह नहीं है। 

Virendra Singh

सपा नेता ने कहा कि चंदौली जिले में न तो सड़क सही है, न ही बिजली-पानी। सैदपुर से चंदौली रोड निर्माण कार्य तीन साल से उपर हो गया अभी भी निर्माण कार्य अधूरा है।

अंत में उन्होंने समाजवादी पार्टी की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए बिजली पानी खाद की व्यवस्था की है किसानों का कर्ज माफ किया समाजवादी पेंशन तथा विधवा एवं वयोवृद्ध लोगों के लिए पेंशन योजना लागू किया। सबसे बड़ा काम मुलायम सिंह यादव ने अपने रक्षामंत्री कार्यकाल में अगर हमारे देश का कोई जवान शहीद होता है तो उसका पार्थिव शरीर घरवालों को सौंप दिया जाता है और बीजेपी सरकार अग्निवीर भर्ती ने नाम पर जवानों को गुमराह कर रही है। पुलिस, आर्मी वेकेंसी निकाल कर पेपर लीक कराकर भर्ती निरस्त कर युवाओं के जज्बात से खेला जा रहा है, जबकि सरकारी खाते में अरबों रुपए भर्ती फार्म से जमा हो गए हैं।

अंत में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के सांसद प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा..''मैं पहली बार मुझे लोकसभा चुनाव में आप के बीच आपका आशीर्वाद लेने आया हूं। आप ऐसे सांसद प्रत्याशी का चुनाव क्यों करते हैं, जिसे आपने कभी देखा नहीं, कभी मिला नहीं। ऐसा हमारे साथ नहीं है..मैं आपकी तकलीफ क्या है, आपके दुःख दर्द क्या है.. आपके बीच आकर जानने का कोशिश करूंगा।'' 

सपा प्रत्याशी ने कहा कि बीजेपी सांसद को इससे क्या लेना देना।  वो जानते हैं मोदी हैं तो सब मुमकिन है.. चुनाव तो मैं जीत ही जाऊंगा.. चाहे आपका दुःख कुछ भी हो.. उनसे क्या लेना है। इसलिए अबकी बार ऐसे कंडीडेट से सावधान रहना है।

इसके बाद उन्होंने बाबा कीनाराम को नमन करते हुए कहा कि अगर बाबा कीनाराम का आशीर्वाद और सभी सम्मानित जनमानस का साथ रहा तो मैं निश्चित ही यह चुनाव जीत कर आप सभी के सुख-दुख में बराबर शरीक रहूंगा और यथा संभव प्रयास करूंगा कि इस जनपद का नाम अन्य जनपदों की तरह शीर्ष पर हो।

Virendra Singh

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनंजय सिंह, सुरेन्द्र मौर्य, सुभाष यादव, श्याम लाल सिंह, लुसन सिंह, आभा यादव, संतराज यादव, श्याम जी यादव, गुरचरन यादव, टिंकू राय, मुर्तजा अली, अखिलेश यादव, जितेन्द्र यादव, ओमकार सिंह,  कैलाश सिंह, राजन यादव, धनंजय मौर्य, सीताराम यादव, वैश अहमद,  कमलकांत यादव  जैसे कई लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानपति रमाकांत यादव तथा संचालन अनिल यादव ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*