जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शिक्षक दिवस पर राज्य पुरस्कार से सम्मानित हुए वीरेन्द्र सिंह यादव, विद्यालय के लोगों ने मनायी खुशी

बधाई देते हुए पिछले वर्ष राज्य अध्यापक पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षक नंद कुमार शर्मा ने बताया की वीरेंद्र सिंह यादव  कर्मठ लग्नशील, ईमानदार और परिश्रमी शिक्षक है ।
 

लखनऊ में शिक्षक वीरेंद्र सिंह यादव सम्मानित

  बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने किया सम्मान

शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश स्तर पर समारोह आयोजित

प्रदेश में शिक्षक दिवस के अवसर पर लोक भवन लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में बेसिक शिक्षा मंत्री माननीय संदीप सिंह के द्वारा हृदयपुर कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह यादव को राज्य शिक्षक पुरस्कार 2022 प्रदान किया गया, जिसको लेकर पूरे शिक्षा विभाग व विद्यालय परिवार में हर्ष ब्याप्त है ।
                
प्रदेश के 75 जिलों से एक शिक्षक का चयन चन्दौली जनपद के चहनियां क्षेत्र के हृदयपुर कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह यादव का हुआ था । इसमें जिसकी उपलब्धि उत्कृष्ट हो, उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किया जाता है ।

डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर पूरे देश में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है । वीरेंद्र सिंह यादव का चयन उनके किए गए कार्यों, नवाचार तथा अन्य सामाजिक गतिशीलता को बढ़ावा देते हुए बच्चों की शैक्षिक उपलब्धि एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करते हुए बच्चों को एक नए जीवन के लिए तैयार कर रहे हैं । उन्हें जिले में सर्वोच्च शिक्षक का सम्मान प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान किया गया है ।

बधाई देते हुए पिछले वर्ष राज्य अध्यापक पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षक नंद कुमार शर्मा ने बताया की वीरेंद्र सिंह यादव  कर्मठ लग्नशील, ईमानदार और परिश्रमी शिक्षक है । जिनके कार्यों तथा शिक्षण विधाओं से अभिभावक अपने बच्चों को इस विद्यालय में नामांकित करते हुए उन्हें नए-नए अवसर प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है । यह विद्यालय अपने प्रयास में पूरी तरह सफल है और आशा, उम्मीद है कि यह विद्यालय नित नई-नई ऊंचाइयों को प्राप्त करता रहेगा ।
            
 विद्यालय परिवार के शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया है ।  जिसमें  बृजेश कुमार मिश्रा, पूजा सिंह ,उमा चौबे .राम भजन राम ,मंजू देवी, सुशीला देवी, ममता रानी गुप्ता, गौतम लाल ,रूबी सिंह, विजय राज रवि ,तारा देवी, तारा देवी ,पिंकी देवी ,सुंदरी देवी, दुखना देवी ,केवल देवी सहित सभी छात्र-छात्राओं ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त किया ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*