एक और वालीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ, खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का मिलता है मौका

क्षेत्रीय खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मिलता है मौका
सुशील सिंह जनौली ने किया शुभारंभ
बॉलीबॉल के उद्घाटन मैच में रैथा को हराकर जनौली ने मारी बाजी
चंदौली जिले के कमालपुर क्षेत्र के रैथा गांव में जय बजरंग स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में हनुमान मंदिर के समीप मंगलवार को एक दिवसीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया उदघाटन मैच में रैथा को हराकर जनौली ने जीत हासिल किया ।

बॉलीबॉल प्रतियोगिता में कुल दो दर्जन क्षेत्रीय व जनपदीय टीमों ने प्रतिभाग किया।इसमें एवती, जनौली, बहेरी, रामरूपदासपुर, गोरखपुर, मिर्जापुर, डीएलडब्ल्यू, रैथा, चुनार,मेंढान, बसगांवा, रामपुर, तेनुअट, भरछा आदि टीम शामिल रहे उदघाटन मैच जनौली व रैथा के बीच खेला गया।
इसमें जनौली की टीम ने 25-14 अंक बनाकर रैथा की टीम को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया खेल प्रेमी खिलाड़ियों का ताली बजाकर उनका उत्साह वर्धन किया। प्रतियोगिता को देखने के लिए खेल प्रेमियों की काफी भीड़ जुटी रही मुख्य अतिथि पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली ने कहा कि प्रतियोगिता में शामिल होने से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। टीम भावना से खेला गया खेल हमेशा जीत सुनिश्चित कराती है।
इस मौके पर सीनियर स्पोर्टिंग अधिकारी डा0 बिनोद राय,मंडल अध्यक्ष चंद्रभान मौर्य,अनिल राय, सुभाष चंद्र राय, चंद्रभान राय, अवधेश राय, अरविंद उपाध्याय,अवध नारायण राय, टुनटुन राय, रामनगीना पांडेय, विक्की गुप्ता, बांके सिंह, डा0 मुनक्का,मुकेश कुमार, सूरज गुप्ता, टप्पू सिंह, छोटक सिंह आदि उपस्थित रहे। कमेंट्री सतीश पांडेय ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*