जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सरस्वती पूजा के अवसर पर आयोजन, नव मंगल दल ने करायी 3 दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता

 उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना की तरह खेलना चाहिए। खेल में हार जीत तो लगी रहती है। खेल को बढ़ावा देने के लिए खेल दिवस भी मनाया जा रहा है। खेल से भी लोग अपना भविष्य बना सकते हैं।
 

कमालपुर खेल में हार जीत लगी रहती है

सुशील सिंह ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

खेल को खेल की भावना की तरह खेलने की अपील

चंदौली जिले के चंदौली जिले के रामरूपदासपुर गांव में सरस्वती पूजा के अवसर पर नव मंगल दल द्वारा तीन दिवसीय  वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सुशील सिंह सैयदराजा विधायक द्वारा इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया और कहा गया कि खेल की प्रतियोगिता हमेशा सौहार्दपूर्ण भाव से खेली जाती है।

MLA Sushil Singh

आपको बता दें कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ग्राम सभा रामरूपदासपुर में सरस्वती पूजा के अवसर पर नवयुवक मंगल दल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के अवसर पर सुशील सिंह विधायक ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय किया। इसके बाद वाराणसी बनाम रामरूपदासपुर बीच मैच कराकर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया गया।

MLA Sushil Singh

 उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना की तरह खेलना चाहिए। खेल में हार जीत तो लगी रहती है। खेल को बढ़ावा देने के लिए खेल दिवस भी मनाया जा रहा है। खेल से भी लोग अपना भविष्य बना सकते हैं। अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए संघर्ष जारी रखना चाहिए।

 इस मौके पर सुशील सिंह जनौली, अजीत पाण्डेय, प्रशांत विश्वकर्मा, सचिन पाण्डेय, श्रीराम यादव, अंजनी यादव, मनोज उपाध्याय, श्रीराम तिवारी, श्रीराम चौबे, अनिल श्रीवास्तव, संतोष सिंह, अशोक सिंह, नागेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*