वालीबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया जलवा, तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता जारी

चंदौली जिले के कमालपुर क्षेत्र के एवती रामरुदासपुरगांव में नवयुवक मंगल दल के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार को दूसरे दिन जारी रहा। मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के प्रतिनिधि अन्नू सिंह व भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रभान मौर्य ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर वालीबाल प्रतियोगिता का शुरुआत किया।उद्घाटन मैच रामरूपदासपुर व नोनार के बीच खेला गया।

आपको बता दें कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें दो दर्जन क्षेत्रीय व जनपदीय टीमों ने प्रतिभाग किया। इसमें राम रूपदासपुर, जनौली, नोनार, जमानिया, सिसौड़ा, कमालपुर, धीना, गाजीपुर, धानापुर, ओदरा, चहनिया, डी एल डब्लू वाराणसी, मुगलसराय, हिनौता, कमहरिया, कपसीया,खजरा, एवती, कजेहरा ,माधोपुर, धनकर, छावनी बिहार,असना,मेढान, सिरकलपुर, विशुनपुरा, गाजीपुर आदि टीम शामिल है।
बताते चलें कि वालीबाल के उद्घाटन मैच रामरूपदासपुर व नोनार के बीच खेला गया। खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।खेल प्रेमी ताली बजाकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते रहे। विधायक प्रतिनिधि अन्नू सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता में शामिल होने से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की राह खुल जाती है। टीम भावना से खेला गया खेल जीत की ओर हमेशा अग्रसर करती है।
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रभान मौर्य, संरक्षक नंद कुमार पांडेय, व्यवस्थापक अजीत कुमार पांडेय,नागेंद्र प्रसाद खरवार, रामजी तिवारी,धीरेन्द्र सिंह,टप्पू सिंह, अनिल श्रीवास्तव,नरेंद्र यादव, श्रीराम यादव, अंजनी यादव,आशुतोष दुबे, प्रशांत विश्वकर्मा, संजीत पांडेय,मुन्ना मौर्य, शैलेन्द्र गुप्ता सिपाही, बिट्टू यादव, सौरभ पांडेय, रिपुसुदन पांडेय, उपनिरीक्षक अमरेश मिश्रा आदि रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*