स्वीप आइकॉन राकेश रौशन ने खिलाड़ियों को 1 जून को मतदान की दिलाई शपथ
जिला निर्वाचन अधिकारी चंदौली का निर्देश
स्वीप के तहत जनपद में चलाया जा रहा है अभियान
मतदाता जागरूकता अभियान पर हर जगह फोकस
चंदौली जिले के चहनिया क्षेत्र में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी चंदौली के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को क्षेत्र के जमालपुर गांव के क्रिकेट खिलाड़ियों को जिला स्वीप आइकॉन राकेश रौशन के द्वारा आगामी 01 जून को अनिवार्य मतदान की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर जिला स्वीप आइकॉन राकेश रौशन ने कहा किभारत एक लोकतांत्रिक देश है। यहां जनता अपना शासक खुद ही चुनती है। मतदान हमारा एक संवैधानिक अधिकार है। पांच साल में एक बार हमें मतदान का अवसर मिलता है। अतः हमें निष्पक्ष, भयमुक्त जुड़ नैतिक मतदान करना चाहिए। जाति, धर्म, क्षेत्रवाद हमारे विकास में बाधक है। अच्छी सरकार, बिजली पानी, सड़क, स्वास्थ्य के के लिए काम करती है।
इस दौरान श्यामजीत यादव, रामसूरत, मर्यादा, राजेश बीडीसी, ज्ञानी जैल सिंह प्रधान, रविन्द्र, अंकित, आदि लोग उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*