जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लोकतंत्र को करना है मजबूत, तो पूरे परिवार के साथ करें मतदान

खण्डवारी देवी इंटर कालेज के प्रबंधक आशुतोष कुमार सिंह व एडुलीडर्स संयोजक सचिन कुमार सिंह के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान को शुरू कराया गया।
 

मतदाता जागरुकता अभियान चलाकर कोशिश

छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली

शत प्रतिशत मतदान करने की अपील

चंदौली जिले के चहनिया विकास खण्ड क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए जोर लगाया जा रहा है। इसके लिए जागरुकता अभियान चलाकर लोकतंत्र को मजबूत करने की कोशिश की जा रही है। अधिक से अधिक मतदान से लोकतंत्र मजबूत होगा, वहीं सम्पूर्ण भारत की उन्नति का मार्ग प्रशस्त करेगा।

इस मौके पर संदेश दिया जा रहा है कि  हमें अपने मतदान का सही जगह पर बिना लालच और लोभ के करना है। जब हम बिना लालच लोभ के मतदान करेंगे तभी एक अच्छी सरकार बनेगी। सभी लोग मतदान करने अपने बूथ पर जायें और मजबूत लोकतंत्र लाने की कोशिश करें।

voter Awareness Rally

इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ राजेश कुमार चतुर्वेदी ने खण्डवारी देवी इण्टर कालेज में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्कूल रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। छात्रों की मतदाता जागरूकता रैली प्रबंधक आशुतोष कुमार सिंह व एडुलीडर्स ग्रुप के संयोजक सचिन कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय कस्बा का भ्रमण की। वहीं मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए आगे बढती जा रही थी।                                      

voter Awareness Rally
खण्डवारी देवी इंटर कालेज के प्रबंधक आशुतोष कुमार सिंह व एडुलीडर्स संयोजक सचिन कुमार सिंह के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान को शुरू कराया गया। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार चतुर्वेदी व विद्यालय के प्रबंधक आशुतोष कुमार सिंह कैलाशी संयुक्त रूप प्रेरित करके रवाना किया।

voter Awareness Rally

कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गयी यह रैली स्थानीय कस्बा का भ्रमण कर विभिन्न तरह के नारे लगा रहे थे। वहीं लोगो के वोट के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील कर रहे थे। इस दौरान प्रदीप कुमार, शिवब्रत सिंह यादव, सुनील सिंह, मुरलीधर पाण्डेय सहित सैकडों की संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*