जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

प्राथमिक विद्यालय ड्योढ़ा से निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

मतदाताओं से डोर टू डोर मिलकर उनसे जाति, धर्म, सम्प्रदाय, भाषावाद, क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर एक अच्छे व्यक्ति के पक्ष में एक जून को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की जा रही है।
 

मतदाता जागरूकता रैली में बच्चों ने लगाए नारे

सत्य और ईमान से सरकार बने मतदान से

चंदौली जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर लोकसभा  निर्वाचन 2024 में समाज के हर तबके के मतदाताओं की भागीदारी हो और बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लें इसके लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय ड्योढ़ा के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकली ।

रैली के दौरान बच्चे, युवा हो तुम देश की शान, उठो जागो करो मतदान, युवा शक्ति के तीन काम, शिक्षा सेवा और मतदान, खाना बाद में खाएंगे, पहले वोट देने जाएंगे और भैया बहना भूल न जाना, वोट देने जरूर जाना, सत्य और ईमान से, सरकार बने मतदान से जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे ।

Voter Awareness Rally

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक फैयाज़ अहमद ने कहा कि मतदान लोकतांत्रिक व्यवस्था की रीढ़ की हड्डी होती है। इसी पर स्वच्छ व ईमानदार सरकार का निर्माण की जिम्मेदारी होती है । जिसे हम सभी को पांच साल में एक बार हमें यह मौका मिलता है कि हम अपना जन प्रतिनिधि को चुन सकें। हमारा लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक को मतदान करने के लिए प्रेरित करना है। इसके लिए मतदाताओं से डोर टू डोर मिलकर उनसे जाति, धर्म, सम्प्रदाय, भाषावाद, क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर एक अच्छे व्यक्ति के पक्ष में एक जून को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की जा रही है।

इस अवसर पर आशुतोष सिंह, सरोज यादव,प्रीतम मिश्रा, कामिनी तिवारी, गीता देवी, उर्मिला देवी आदि शिक्षक कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे l

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*