स्वीप मतदाता कार्यक्रम जारी, सकलडीहा इंटर कॉलेज से निकली जागरूकता रैली
सकलडीहा इंटर कॉलेज एक बार फिर आयोजन
लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने की तैयारी
लोगों को मताधिकार का उपयोग करने के लिए किया प्रेरित
आपको बता दें कि सकलडीहा इंटर कॉलेज से रैली निकालते हुए सकलडीहा मार्केट थाना गली कचहरी से होते हुए पूरे मार्केट का भ्रमण करते हुए सैकड़ों की संख्या में प्रचार करते हुए सकलडीहा इंटर कॉलेज पर समाप्त हुई।
इस दौरान छात्र-छात्राएं हाथों में बैनर लिए हुए नारे लगाते हुए लोगों को 1 जून को होने वाले मतदान के दिन भारी संख्या में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। पहले जलपान फिर मतदान तथा एक दो तीन चार भाई बहन कीजिए मतदान जैसे नारे लगाए गए ।
इस अवसर पर सकलडीहा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कमलापति पांडेय ने कहा कि मतदान हमारे भारतीय लोकतंत्र का महापर्व है। इस अवसर पर 18 वर्ष या उससे अधिक जो भी हमारे मतदाता सूची में मतदाता बने हैं। वह मतदान बूथों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। आज सकलडीहा इंटर कॉलेज के द्वारा मतदाता रैली निकालने का मुख्य उद्देश्य लोगों के भीतर मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करना है। हमारा राष्ट्र तभी सशक्त होगा जब भारी मतदान होगा।
इस अवसर पर डॉ प्रमोद कुमार पांडेय, घनश्याम त्रिपाठी, राजबली प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, अनिल कुमार, संतोष मिश्रा, त्रिभुवन सिंह, देवचंद राम, विनोद कुमार, मारकंडे प्रसाद, सुरेंद्र कुमार विश्वकर्मा, अभिनंदन यादव, मोहम्मद फैज सहित सभी शिक्षक कर्मचारी छात्र-छात्राओं के द्वारा रैली में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्वीप संयोजक कैप्टन सत्य मूर्ति ओझा ने किया ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*