जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गंगा की रेत में सैंड कलाकारों ने दिया बड़ा संदेश, जानिए कैसे

लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने कहा कि लोकतंत्र में अपने मन पसंद जनप्रतिनिधि का चुनाव करना हम सबका मौलिक अधिकार है।
 

चंदौली जिले में मतदाता जागरूकता अभियान

मतदान करने के लिए जागरूकता की नयी तरकीब

जिले में पहली बार दिखा ऐसा नजारा

चंदौली जनपद के बलुआ में गंगा के तट पर शनिवार को सैंड आर्टिस्टों ने रेत से अपनी कलाकृति को उकेर कर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया। कलाकृति में परिवार के साथ मतदान देने वाली आकृति और ईवीएम  का प्रतीक लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। लोग जहां युवा सैंड आकृति को निहारते थे वही उसके सामने सेल्फी भी लेते रहे।

कार्यक्रम में बाबा कीनाराम इंटर कालेज के स्कूली छात्रों ने अपने गीतों व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को मतदान के महत्व के बारे में बताया और भय मुक्त होकर बिना किसी प्रलोभन से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की भी अपील किया।

voter awareness

     लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने कहा कि लोकतंत्र में अपने मन पसंद जनप्रतिनिधि का चुनाव करना हम सबका मौलिक अधिकार है।इस अधिकार के द्वारा हम सभी अपने क्षेत्र का विकास करने वाले योग्य जनप्रतिनिधियों का चुनाव करते हैं।उन्होंने बिना किसी प्रलोभन के निर्भीक होकर सभी से मतदान करने की अपील की।

voter awareness

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सरस्वती माता कार्यक्रम का शुभारंभ कराया छत्रपति जागरूकता हेतु शपथ दिलाई

  स्वीप के कार्यक्रम में जिला पंचायतराज अधिकारी ब्रह्मचारी दूबे,उप जिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी दिव्या ओझा ,जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ ही पंचायत विभाग के लोग और आस पास के आये ग्रामीण मतदाता मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*