जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विद्यालयों में चल रहा मतदाता जागरूकता अभियान, युवाओं को वोटर बनाने का प्लान

इस दौरान इंचार्ज प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह यादव ने बताया कि आपके जितने भी परिवार के सदस्य 18 वर्ष की आयु से ऊपर के है इस मतदाता पुनरीक्षण अभियान में मतदाता बनने के लिए अपना नाम मतदाता सूची में जरूर दर्ज करना सुनिश्चित करें।
 

चंदौली जिले में मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार सचिन कुमार सिंह एडु लीडर ग्रुप जिला संयोजक चंदौली के नेतृत्व में कंपोजिट विद्यालय नादी चहानियां चंदौली गांव के युवा वर्ग को मतदाता बनने के लिए जागरूक किया गया।

 Voter list updation

इस दौरान इंचार्ज प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह यादव ने बताया कि आपके जितने भी परिवार के सदस्य 18 वर्ष की आयु से ऊपर के है इस मतदाता पुनरीक्षण अभियान में मतदाता बनने के लिए अपना नाम मतदाता सूची में जरूर दर्ज करना सुनिश्चित करें।
वही सचिन कुमार सिंह स्वीप प्रभारी एडुलिडर ग्रुप ने डिजिटल माध्यम से बच्चों को मतदाता बनने के लिए जागरुक करते हुए सभी को तकनीकी रूप से दक्ष किया। पदाविहीत अधिकारी दिलशाद अहमद ने कहा कि इस अभियान में बढ़-चढ़कर आप सभी अपना फर्ज निभाएं।

 Voter list updation

ब्लॉक कर्मचारी सकील अहमद  ने  युवा वर्ग  को मतदान के अधिकार को संक्षिप्त रूप से बताते हुए कहा आपका एक-एक मत इस राष्ट्र के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगा,इसलिए आप सभी अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का कार्य करें तथा अपने सहयोगी, अपने परिवार के सभी सदस्यों का इस मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का कार्य करके लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान दे।

इस अवसर पर बीएलओ, सहायक अध्यापक सलमा शाहीन, अजीम अहमद रसोईया संघ के जिला अध्यक्ष शिववृत यादव एवं आम जन उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*