जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धानापुर ब्लॉक क्षेत्र में ग्राम प्रधान और BDC के उपचुनाव, जानिए कितना हुआ मतदान

जनपद चन्दौली जिलाधिकारी के आदेश पर जिले की रिक्त ग्राम प्रधान,बीडीसी व वार्ड सदस्य महुरा प्रकाशपुर  का उप चुनाव 4 अगस्त दिन गुरुवार को कराया गया।
 

चंदौली जिले के धानापुर विकास खण्ड में एक प्रधान और एक क्षेत्र पंचायत सदस्य की रिक्त सीटो पर हुआ चुनाव जिसमे आवाजापुर क्षेत्र पंचायत सदस्य व महुरा प्रकासपुर ग्राम सभा सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए जब कि ग्राम पंचायत प्रधान पद पर उपचुनाव ग्राम सभा मेंढांन का हुआ जहा  कुल 3634 मत में 1805 मत पड़े 

बतादें कि 2020के पंचायत चुनाव में चुने गये ग्राम प्रधान राजकुमार बिन्द की सड़क दुघर्टना में मृत्यु हो गई थी साथ ही क्षेत्र पंचायत सदस्य आवाजापुर व ग्राम पंचायत सदस्य महुरा की आकस्मिक निधन हो गया था जहाँ रिक्त पड़े सीटों पर रिक्त सीटों पर जनपद चन्दौली जिलाधिकारी के आदेश पर जिले की रिक्त ग्राम प्रधान,बीडीसी व वार्ड सदस्य महुरा प्रकाशपुर  का उप चुनाव 4 अगस्त दिन गुरुवार को कराया गया।

जिसमें मेंढ़ान ग्राम सभा मे तीन प्रत्याशियों ने प्रधान पद का नामांकन किया था जिसमे मृतक प्रधान राजकुमार की पत्नी मीरा देवी ने भी नामांकन किया था ग्रामीण मुलायम यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत की सामान्य सीट थी जिसमे एक ब्राह्मण एक हरिजन व एक बिन्द तीन प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया।

 ग्रामीणों की माने तो जातिगत समीकरण के अनुसार कुल मत 3634 है जिसमे बिन्द मत 2480 एवम 490 हरिजन मत 256 यादव कुम्हार 50 मत मुस्लिम65 गोड़ 40नोनीया 82 राजपुत171  मत है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*