जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सकलडीहा विधान सभा के 357 बूथों पर लगे हैं सीसीटीवी कैमरा, चौकस होगी बूथों की निगरानी

इसके साथ ही प्रत्येक बूथ के मतदाता सूची के पीछे एएसडी सूची (डबल, सिफ्टेड व मृतक) मतदाताओं की सूची संलग्न होगा। मतदान के दौरान ऐसे 1092 मतदाताओं की सूची चिन्हित किया गया है।
 

चंदौली लोकसभा का चुनाव

सकलडीहा विधानसभा इलाके में मतदान की तैयारी

क्रिटिकल व बरनेलव बूथों पर बेवकास्टिंग का प्लान

चंदौली जिले के सकलडीहा विधानसभा इलाके में मतदान की तैयारी जोरों पर है। आगामी एक जून को जिले में लोकसभा का चुनाव होना है। आयोग के निर्देश पर निष्पक्ष पारदर्शी व शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर जिला प्रशासन कटिबद्ध बताया जा रहा है। इलाके के कई क्रिटिकल व बरनेलव बूथों पर बेवकास्टिंग के माध्यम से निगरानी कराने की योजना बनायी गयी है।

उपजिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम मिश्रा ने कहा कि सकलडीहा विधानसभा के क्रिटिकल व बरनेलव बूथों पर बेवकास्टिंग के माध्यम से निगरानी कराने की तैयारी है। इसके साथ ही एएसडी सूची व ईपीडीएस के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी है।

आपको बता दें कि सकलडीहा विधानसभा में कुल 206 मतदातन केन्द्रों के तहत 357 बूथ बनाये गये हैं। यहा पर कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 39 हजार 498 है, जिसमें 1 लाख 81 हजार 485 पुरूष और 1 लाख 58 हजार 6 महिला मतदाता हैं। जिसमें यंग मतदाता पहली बार 4736 की संख्या में जुड़े है। वहीं तहसील में 2849 दिव्यांग मतदाता भी हैं। इसके अलावा 85 प्लस के1642 मतदाता बताए जा रहे हैं। सात थर्ड जेंडर मतदाता भी विधानसभा में हैं। चिन्हित सभी 357 बूथों पर सीसी कैमरे लगाये गये हैं। ताकि निगरानी की जा सके।

इलाके के 189 क्रिटिकल और बरनेवल बूथ पर वेव कास्टिंग के माध्यम से मतदान प्रारंभ होने से लेकर मतदान समाप्त होने तक सीधे तहसील मुख्यालय के कंट्रोल रूप में निगरानी की जायेगी। कहीं कोई गड़बड़ी होने या अशांति होने पर सीधे अधिकारी व पुलिस फोर्स को अवगत कराया जायेगा। फिर तत्काल एक्शन शुरू हो जाएगा।

इसके साथ ही प्रत्येक बूथ के मतदाता सूची के पीछे एएसडी सूची (डबल, सिफ्टेड व मृतक) मतदाताओं की सूची संलग्न होगा। मतदान के दौरान ऐसे 1092 मतदाताओं की सूची चिन्हित किया गया है।

25 दिव्यांग और बुर्जुग मतदाताओं का पोस्टल बैलेट से करेंगे मतदान
बीएलओ की रिपोर्ट पर निर्वाचन कार्यालय की ओर से 12डी के तहत 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता और 15 दिव्यांग मतदाता जो मतदान केन्द्र पर नहीं आ सकते हैं। उन्हें पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराने की तैयारी किया गया है। 2463 सर्विस मतदाताओं को यह सुविधा मिलेगी होगा।

सकलडीहा के उपजिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम मिश्रा ने कहा कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष व पारदर्शी ढ़ग से मतदान कराने को लेकर सभी बूथों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। 189 बूथों पर वेवकास्टिंग के माध्यम से मतदान की निगरानी की जायेगी,  जहां तत्काल समस्या होने पर तत्काल एक्शन लिया जायेगा।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*