जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

उफनती गंगा का रौद्र रूप देख ग्रामीण सहमे, तेजी से बढ़ने लगा है पानी

गंगा का जलस्तर बढ़ने से बलुआ में टीनशेड में बना शमशान स्थल भी आधा डूब गया, जबकि पुराने दोनों चेंजिंग रूम पूरी तरह से डूब गया है।
 


बलुआ में आधा डूबा टीनशेड में बना श्मशान स्थल

टाण्डाकला में घटवारी मां मन्दिर के पास भरा पानी

तीरगांवा पुल के नीचे उफनती देखी जा रहीं गंगा मइया  

चंदौली जिले में अब गंगा के जलस्तर में हो रहे तेजी से वृद्धि से तटवर्ती गांव के ग्रामीण सहम गये हैं। अगर इसी तरह पानी बढ़ता रहा तो अगले पांच छह दिनों मे गंगा नदी के किनारे व तटवर्तीय गांवों में पानी प्रवेश करने लगेगा। इसके मद्देनजर लोगों में तमाम तरह की आशंका घर कर रही हैं। वहीं सरकार से बाढ़ की संभावना के मद्देनजर सुरक्षा के उपाय करने की मांग कर रहे हैं।

river ganga

गंगा का जलस्तर बढ़ने से बलुआ में टीनशेड में बना शमशान स्थल भी आधा डूब गया, जबकि पुराने दोनों चेंजिंग रूम पूरी तरह से डूब गया है। उधर घटवारी माता मंदिर के पास पानी पहुंच गया है, जो काफी ऊपर है। इसके साथ पानी अब गांवों की तरफ बढ़ने को आतुर है। विषैले जंतुओं का खतरा भी बढ़ गया है, जो गंगा किनारे खेतो की तरफ पानी बढ़ने से गांवों की तरफ भाग रहे है।  

river ganga

गंगा के तटवर्ती गांवों भूपौली, डेरवां, महड़ौरा, कांवर,  पकड़ी, महुअरिया, बिसुपुर, महुआरी खास, सराय, बलुआ, डेरवाकला, महुअर कला, हरधन जुड़ा, गंगापुर, पुराबिजयी, पुरागणेश, चकरा, हरधनजुड़ा, सोनबरसा, टांडाकला,  महमदपुर, सरौली, तीरगांवा, हसनपुर, बड़गांवा, नादी निधौरा, सहेपुर आदि गांवों के किनारे झुग्गी झोपड़ी वाले अपना सामान सिमटने लगे हैं।

river ganga

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*