जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इसलिए गंगा में कूदा था पूरा परिवार, छलांग लगाने के पहले आपस में की थी बात

गंगा के घाट पर मौजूद लोगों ने देखा तो तत्काल गोताखोरों को बुलाया। गोताखोरों ने गंगा नदी में तलाश करके तीनों को बाहर निकाला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर पहुंचाया।
 

गंगा में एक साथ कूदे थे 3 लोग

एक युवक ने की पत्नी और 17 वर्षीय बेटी के साथ जान देने की कोशिश

तीनों की हालत खतरे से बाहर

चंदौली जिले को गाजीपुर को चंदौली से जोड़ने के लिए गंगा नदी पर बने रामकरन सेतु से शनिवार दोपहर एक युवक अपनी पत्नी और 17 वर्षीय बेटी के साथ गहरे पानी में कूद गये। जैसे ही मल्लाहों की नजर पड़ी तो जान जोखिम में डालकर तीनों को बचा लिया। तीनों को आननफानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। तीनों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। सामूहिक खुदकुशी की कोशिश का कारण पूछने पर युवक ने मौन साध लिया। बार- बार कहता रहा कि हम लोगों मरना ही है। जानकारी में बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह से ऊबकर तीनों ने यह आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश की है।


स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति अपनी पत्नी और 17 वर्षीय बेटी के साथ शनिवार दोपहर बाद रामकरन सेतु पहुंचा। इसके बाद तीनों ने थोड़ी देर तक आपस में बातचीत की। फिर इधर-उधर देखने के बाद तीनों पुल की रेलिंग पर चढ़कर और गंगा में कूद गए।

गंगा के घाट पर मौजूद लोगों ने देखा तो तत्काल गोताखोरों को बुलाया। गोताखोरों ने गंगा नदी में तलाश करके तीनों को बाहर निकाला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने तीनों को बेहतर उपचार के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। चिकित्सक के मुताबिक महिला के शरीर पर चोट के भी निशान मिले हैं, जिससे मारपीट की संभावना जतायी जा रही है।

वैसे इस घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। चर्चा है कि पारिवारिक कलह से ऊबकर तीनों यह कदम उठाया है। वहीं पुलिस का कहना कि तीनों के बातचीत की हालत में आने के बाद बयान लेकर मामले में कार्रवाई की जाती है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*