DM साहब लोकार्पण के एक साल बाद भी क्यों नहीं शुरू हुआ मानसिक मंदित विद्यालय, 12 करोड़ की इमारत बनी रहेगी शोपीस

धरहरा में दिव्यांग बच्चों के लिए बना भवन अभी तक खाली
एक एकड़ भूमि पर 12 करोड़ की से बना है भवन
लोकार्पण के एक वर्ष बाद भी शुरू नहीं हुआ मानसिक मंदित स्कूल
चंदौली जिले के सकलडीहा धरहरा में बन कर तैयार नवीन ममता राजकीय मानसिक मंदित आवासीय विद्यालय शोपीस बना है। इसका संचालन अभी तक शुरू नहीं हो पाया है, जबकि एक वर्ष पूर्व ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस विद्यालय का लोकार्पण कर दिया था। एक एकड़ भूमि पर 12 करोड़ की लागत से बने इस विद्यालय में विशेष बच्चों को आवासीय सुविधा प्रदान करते हुए उन्हें मुख्य धारा से जोड़े जाने का उद्देश्य प्रशासनिक लापरवाही के चलते अधर में लटका है।

आपको बता दें कि शासन की कई योजनाओं के लिए भूमि उपलब्ध कराने वाले धरहरा के प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह निराश हैं और उन्होंने इसके तत्काल संचालन की मांग की है। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग ने दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के लिए धरहरा में आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया है।

प्रथम चरण में चंदौली के साथ ही प्रयागराज, लखनऊ व वाराबंकी में ऐसे विद्यालय स्थापित किए गए हैं। जनपद में विद्यालय के निर्माण का प्रस्ताव आते ही धरहरा की ग्राम प्रधान श्वेता सिंह ने 0.300 हेक्टेयर भूमि चिह्नित कर जिला प्रशासन को सौंप दिया था। कार्यदायी संस्था सीएनडीएस ने भवन निर्माण आरंभ कर दिया था। इस विद्यालय में छह वर्ष से ऊपर के दिव्यांग बच्चे रखे जाएंगे, जो विल्कुल निराश्रित होंगे।
बाल कल्याण समिति, जिलाधिकारी, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के निदेशक व राज्य बाल संरक्षक इकाई की अनुशंसा पर ही विद्यालय में 50 बच्चों का प्रवेश किया जाना है। भवन निर्माण समाप्त होने के बाद नौ मार्च 2023 को चंदौली में आए योगी आदित्यनाथ ने भवन का लोकार्पण भी कर दिया। लेकिन, विभागीय सुस्ती के चलते अब तक इस भवन में विद्यालय का संचालन नहीं हो पाया है।
इस संबंध में जिला दिव्यांग अधिकारी राजेश नायक ने बताया कि विद्यालय भवन विभाग को हस्तांतरित हो गया है। शिक्षक और कर्मचारियों की नियुक्ति के साथ ही इस सत्र में विद्यालय का संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस विद्यालय से मानसिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा। ,
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*