अहिकौरा गांव में ठेका खुलने के पहले होने लगा विरोध, देखिए क्या करते हैं आबकारी अधिकारी
गांव में खुलने जा रहा है शराब का नया ठेका
ग्रामीणों में है ठेके को लेकर भारी आक्रोश
महिलाओं के साथ प्रदर्शन करके हो रहा है विरोध
चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के अहिकौरा गांव में शराब का ठेका खोले जाने को लेकर ग्रामीण व महिलाएं लामबंद हो गई हैं। ग्रामीणों व महिलाओं ने ठेके के विरोध में प्रदर्शन किया।
वही सूचना पर ग्राम प्रधान सनोहर पासवान मौके पर पहुंचकर आबकारी अधिकारियों से बात कर महिलाओं को ठेका हटवाने का आश्वासन दिया तब जाकर धरना प्रदर्शन शांत हुआ। आपको बता दें कि चंदौली जनपद में तीन नए शराब ठेके खोला जाना है। इसके लिए आबकारी विभाग द्वारा अहिकौरा गांव का चयन किया गया है। जिससे आने वाले समय में क्षेत्र में अमन चैन के लिए ग्रामीणों द्वारा अहिकौरा चट्टी पर धरना प्रदर्शन गया। शराब की दुकान न खुलने की मांग की गई।
ग्रामीणों ने बताया कि अहिकौरा गांव में देशी शराब का नया ठेका आबकारी विभाग द्वारा खोला जा रहा है। शराब का ठेका खुलने से यहां पर शराबी एकत्रित होंगे। क्षेत्र में आने जाने वाले लोगों को परेशानी होगी। शराबी नशा करके इलाके में अशांति फैलाएंगे और रास्ते से आने-जाने वाले लोगों को दिक्कत होगी। ऐसे में यहां ठेका नहीं खुलना चाहिए।
इस सम्बन्ध में जिला आबकारी अधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया की जनपद में अहिकौरा सहित कई जगहों पर नए शराब के ठेके खोलने के लिए आवेदन निकाला गया है। अहिकौरा में भारी आक्रोश को देखते हुए ठेका या न खोलने पर विचार किया जायेगा। जिलाधिकारी के सामने मामले को रखा जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*