जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मण्डलीय खेलकूद प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों का स्वागत, बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

13 -14 दिसम्बर को जौनपुर में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में जहां जौनपुर ओवर ऑल चैम्पियन रहा, वहीं चन्दौली को दूसरा स्थान मिला, जिसमें कम्पोजिट विद्यालय रैपुरा के खिलाड़ियों ने भी अहम योगदान दिया।
 

कम्पोजिट विद्यालय रैपुरा में स्वागत

खेलकूद प्रतियोगिता में कई खिलाड़ियों ने मारी है बाजी

चन्दौली को मिला है मंडल में दूसरा स्थान

चंदौली जिले के सकलडीहा विकास क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय रैपुरा में मंगलवार को मण्डलीय खेलकूद प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। 13 -14 दिसम्बर को जौनपुर में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में जहां जौनपुर ओवर ऑल चैम्पियन रहा, वहीं चन्दौली को दूसरा स्थान मिला, जिसमें कम्पोजिट विद्यालय रैपुरा के खिलाड़ियों ने भी अहम योगदान दिया।

raipura composite school

बताया गया कि इस विद्यालय की ऑचल मौर्य प्राथमिक बालिका वर्ग की 400मीटर दौड़ में प्रथम, 200 मीटर दौड़ में द्वितीय, लम्बी कूद में तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग के जूडो में 20+ भार वर्ग में बालक वर्ग में अमन चौरसिया प्रथम, बालिका वर्ग में पल्लवी राय द्वितीय, 25-30 भार वर्ग में बालिका में अंकिता चन्दौली, 30-35 भार वर्ग में बालक वर्ग रतन पाल द्वितीय, बालिका वर्ग में गरिमा प्रथम, 35-40 बालिका वर्ग में अलका चन्दौली द्वितीय, 40 - 45 बालिका वर्ग में बालिका वर्ग में सिम्पल द्वितीय, 45 + शशिकान्त द्वितीय रहे।

raipura composite school

इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. देवेन्द्र प्रताप यादव ने कहा कि हर बच्चे में अपार सम्भावनाएं होती हैं। सिर्फ उन्हें अवसर प्रदान कर निखारने की जरूरत है। जब खेलेगा इण्डिया तो खिलेगा इण्डिया। इसी कांसेप्ट पर काम करने की जरूरत है। इसीलिए सरकार की नीति के अनुसार बच्चों को निखारने की कोशिश की जा रही है।

raipura composite school

इस अवसर पर दिग्विजय नारायण सिंह, हरिओम तिवारी, संजय, अपरवल, अशोक कुमार यादव, मंजू देवी भी उपस्थित रहीं। सभी लोगों ने बच्चों का हौसला बढ़ाया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*