ऑटो के धक्के से घायल हुई महिला की बीएचयू में इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस कर रही ऑटो की तलाश
ऑटो के धक्के से घायल हुई महिला की बीएचयू में इलाज के दौरान हुई मौत
पुलिस कर रही ऑटो की तलाश
चंदौली जिले के धानापुर कस्बा - स्थित एक आटोमोबाइल शोरूम के - सामने तीन दिन पहले एक अनियंत्रित - ऑटो के धक्के से घायल हुई हांसीपुर निवासिनी 40 वर्षीय माधुरी यादव की गुरुवार को बीएचयू में इलाज के दौरान - मौत हो गई। इस मामले में पुलिस आगे - की कार्रवाई में जुट गई है।
आपको बता दें कि थाना क्षेत्र के हांसीपुर गांव निवासी सतीश यादव सोमवार को अपनी मां माधुरी के साथ बाइक से रुपये निकालने - बैंक जा रहे थे। अभी वह शोरूम एजेंसी के पास पहुंचे थे कि पीछे से आई तेज - रफ्तार ऑटो ने अनियंत्रित होकर - टक्कर मार दिया। जिससे दोनों बाइक - सवार मां बेटे गिर गए। घटना के बाद चालक ऑटो लेकर फरार हो गया।
इस घटना में माधुरी देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें धानापुर सीएचसी ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों ने पहले उन्हें जिला अस्पताल और फिर बीएचयू रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बीएचयू में पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर परिजन गांव आये। और अंतिम संस्कार में जुट गए हैं।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में 19 नवंबर को ही मुकदमा पंजीकृत कर टैंपो की तलाश शुरू कर दी गई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*