बिजली बिल बकाए पर विभाग ने काटा कनेक्शन, पॉवर हाउस पर जाकर चिल्लाने लगीं महिलाएं
सकलडीहा कस्बे में स्थित विद्युत उपकेंद्र पर प्रदर्शन
दुर्गापुर गांव की महिलाओं का प्रदर्शन
विभाग के खिलाफ जमकर निकाली भड़ास
चंदौली जिले के सकलडीहा कस्बे में स्थित विद्युत उपकेंद्र पर शनिवार को दुर्गापुर गांव की दलित बस्ती की दर्जनों महिलाओं ने पहुंचकर बिजली काटने पर अपना विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान महिलाओं ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर भड़ास निकालते हुए नारेबाजी भी करते देखी गयीं।
प्रदर्शन कर रही महिलाओं का आरोप था कि विद्युत विभाग बिना पूर्व में कोई सूचना दिए विद्युत कनेक्शन काट दिया। इससे पूरा गांव के लोग छठ पूजा पर अंधेरे में जीवनयापन करने को विवश हैं। इन लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को तानाशाह तक करार दिया।
चंदौली जिला की सकलडीहा तहसील के दुर्गापुर गांव में बिजली बिल के बकाए को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कई घरों के कनेक्शन काट दिए हैं। ऐसे में छठ पूजा करने वाली महिलाओं को परेशानी हो रही थी और महिलाओं ने इसी समस्या को लेकर आज बिजली विभाग के कार्यालय पर धावा बोल दिया और काफी देर तक हंगामा करती रहीं।
दर्जनों की संख्या में अधिशासी अभियंता तृतीय खंड के सकलडीहा कार्यालय में पहुंची और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कीं। महिलाओं ने कहा कि हम गरीब घर की महिलाएं हैं और छठ पूजा कर रहे हैं, ऐसे में बिजली विभाग के द्वारा बिना बताए कनेक्शन काटना उचित नहीं है। हम लोग बिजली देने का बिल देने की स्थिति में नहीं हैं। गरीबों को बिजली काट कर परेशान किया जा रहा है।
वहीं इस पूरे मामले में अधिशासी अभियंता का कहना है कि इस मामले का संज्ञान लिया गया है। अगर ये लोग बिजली बिल का बताया जमा कर देंगे तो इनकी बिजली जोड़ दी जाएगी। बिजली केवल बिल न जमा करने वालों की काटी गयी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*