जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में योग प्रशिक्षण शिविर का समापन

डॉ. प्रवीण कुमार भारती ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग न केवल आत्मिक विकास का साधन है, बल्कि यह अब एक उज्जवल कैरियर विकल्प भी बन चुका है।
 

शारीरिक शिक्षा विभाग ने किया था आयोजन

कॉलेज में एक सप्ताह तक चला योग प्रशिक्षण शिविर

प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार देकर किया सम्मानित

चंदौली जिले के धानापुर में शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धानापुर के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित एक सप्ताहीय योग प्रशिक्षण शिविर का आज भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डा.) सुभाष राम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शारीरिक शिक्षा एवं योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नौशाद अहमद द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।

समारोह के विशिष्ट अतिथि संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रवीण कुमार भारती रहे, जिनका भी पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शिविरार्थियों द्वारा आकर्षक योग प्रदर्शन से हुई, जिसमें आफरीन, आंचल, अंकिता सहित कई छात्राओं ने योग की विभिन्न मुद्राओं का प्रदर्शन कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Yoga training camp

मुख्य अतिथि प्रो. (डा.) सुभाष राम ने अपने संबोधन में कहा कि योग आज की जीवनशैली में अत्यंत आवश्यक है। यह न केवल मानसिक तनाव को दूर करता है, बल्कि शारीरिक और मानसिक संतुलन बनाए रखने में भी सहायक है। उन्होंने सभी शिविरार्थियों को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

डॉ. प्रवीण कुमार भारती ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग न केवल आत्मिक विकास का साधन है, बल्कि यह अब एक उज्जवल कैरियर विकल्प भी बन चुका है। उन्होंने बताया कि संस्कृत के पाठ्यक्रम में भी योग का महत्वपूर्ण स्थान है, और वे स्वयं भी नियमित योगाभ्यास करते हैं।

कार्यक्रम के अंत में डॉ. नौशाद अहमद ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इस शिविर में छात्राओं जूही मिश्रा, अर्चना, आंचल, आफरीन, तमन्ना, आरज़ू, निकिता, दीपशिखा, शशिकला, रेनू, संजना, साहिन, अनीता आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

इस योग शिविर का आयोजन शारीरिक शिक्षा एवं योग विभाग के तत्वावधान में किया गया था।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*