जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मां भगवन्ती देवी स्मरणीय अंतर्जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता, फाइनल मैच में 6 विकेट से जीती यंग इलेवन की टीम

क्रीड़ा स्थल पर पहले सेमी फाइनल पहला राउंड यंग इलेवन चहनियां व लाल साहब इलेवन के बीच व दूसरा राउंड प्रभुपुर व पट्टी के बीच हुआ । जिसमें यंग इलेवन व पट्टी फाइनल में पहुँचा ।
 

चंदौली जिले के चहनियां स्थित खण्डवारी देवी इंटर कालेज के खेल मैदान पर मां भगवन्ती देवी स्मरणीय अंतरजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता "क्रिकेट का महाकुंभ" का फाइनल बुधवार को हुआ । मुख्य अतिथि विधायक सुशील सिंह व वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व मां खण्डवारी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के संस्थापक प्रबंधक डॉ0 राजेन्द्र प्रताप सिंह ने मां भगवन्ती देवी के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया । अद्वितीयने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके फाइनल मैच प्रारम्भ किया । आयोजक अजीत सिंह,रवि सिंह,सिंटू सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

क्रीड़ा स्थल पर पहले सेमी फाइनल पहला राउंड यंग इलेवन चहनियां व लाल साहब इलेवन के बीच व दूसरा राउंड प्रभुपुर व पट्टी के बीच हुआ । जिसमें यंग इलेवन व पट्टी फाइनल में पहुँचा । 10 ओवर की मैच में यंग इलेवन ने पट्टी को 9 ओवर में ही 6 विकेट से हरा दिया । पट्टी की टीम 131 रन बनाया । द्वितीय पट्टी की टीम को ट्राफी व 21 हजार रुपये मिला । मैन आफ दी मैच रवि बनारस को मिला ।  इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक सुशील सिंह ने कहा कि खेल में हारजीत तो लगा रहता है । इससे हताश नही होना चाहिए । प्रबंधक डॉ0 राजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रगतिशील और आधुनिक बनने के दौड़ में आज के युवा अपने स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे है । हारने वाले खिलाड़ी जितने वाले से महज दो कदम पीछे रहता है ।

इस दौरान डॉ0 आशुतोष कुमार सिंह, अखिलेश अग्रहरी, डॉ0 अजय सिंह, योगेंद्र मिश्रा, आनन्द सिंह,बब्बू सिंह, दीपक जायसवाल, रविन्द्र यादव, अमृत चौरसिया, बृजेश यादव, राम विलास यादव, जयप्रकाश यादव आदि उपस्थित थे । धन्यवाद ज्ञापित अजीत सिंह व अभिषेक सिंह ने किया ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*