जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कमालपुर में युवक ने छत की कुंडी से फांसी लगाकर की आत्महत्या, पत्नी से आखिरी बार फोन पर की थी बात

घटना की सूचना पाकर धीना थाना प्रभारी भूपेंद्र कुमार निषाद और चौकी प्रभारी कमालपुर सतीश प्रकाश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया और घटनास्थल की जांच की गई।
 

राहुल ने छत की कुंडी में रस्सी से लगाई फांसी

पत्नी से फोन पर बात के बाद आत्महत्या करने की दी धमकी

रात में नींद खुलने पर भाई ने फंदे पर लटकते देखा

गांव में पसरा मातम

चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव में शुक्रवार की देर रात एक दर्दनाक घटना से गांव में कोहराम मच गया। 24 वर्षीय युवक राहुल ने छत में लगी कुंडी में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि घटना से पहले उसने अपनी पत्नी से फोन पर बात की और जान देने की बात कही थी।

socide

राहुल, बच्चेलाल राम का छोटा बेटा था। उसकी पत्नी नीलम दो सप्ताह से अपने मायके में रह रही थी। शुक्रवार रात दोनों के बीच फोन पर बातचीत हुई। परिजनों के अनुसार बातचीत के दौरान राहुल ने आत्महत्या करने की धमकी दी। फोन रखने के तुरंत बाद उसने घर की छत की कुंडी में रस्सी से फांसी लगा ली।

घटना के समय राहुल का बड़ा भाई प्रताप अपनी पत्नी के साथ घर में ही था। देर रात उसकी नींद खुली तो उसने राहुल को फंदे पर लटका देखा। यह देखकर वह चीख पड़ा और गांव में अफरा-तफरी मच गई। राहुल के पिता बच्चेलाल राम महाराष्ट्र में मजदूरी करते हैं और मां उर्मिला देवी रिश्तेदारी में माटीगांव गई हुई थीं।

socide

घटना की सूचना पाकर धीना थाना प्रभारी भूपेंद्र कुमार निषाद और चौकी प्रभारी कमालपुर सतीश प्रकाश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया और घटनास्थल की जांच की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया।

सुबह तक यह खबर पूरे गांव में फैल गई। राहुल की मां उर्मिला देवी और पत्नी नीलम भी सूचना पाकर गांव पहुंचीं। बेटे और पति की मौत की खबर सुनकर दोनों का रो-रोकर बुरा हाल था। उनकी चीखें सुनकर मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गईं।

पुलिस ने इस मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है और मौत के कारणों की जांच में जुट गई है। गांव में शोक की लहर है और परिजन इस हादसे से पूरी तरह टूट चुके हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*