बाइक और डंपर की टक्कर में घायल युवक की मौत, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

चन्दौली जिले के अलीनगर क्षेत्र में हुए एक सडक हादसे में नियामताबाद गांव के रहने वाले एक युवक की मौत हो गयी।
बताया जा रहा है कि गिट्टी लदे अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार युवक की बाइक को टक्कर मारी और उसकी मौत कर दी। इस दुर्घटना में युवक की हालत गंभीर देखकर उसे जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहा इलाज के दौरान घायल युवक की दुःखद मौत हो गई। इस घटना ने गांव वालों में हड़कंप मच गया।

सकलडीहा अलीनगर मार्ग पर ताजपुर गांव के समीप हुई यह दुर्घटना घटना कल रात को हुई थी जिसमे विवेक नामक युवक अपनी बाइक से घर की ओर जा रहा था, तभी एक गिट्टी लदे अनियंत्रित डंपर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे के चलते युवक और उसकी बाइक को टक्कर मारने के बाद डंपर गड्ढे में पलट गया।
इस दुर्घटना के बाद लोगों ने घायल की हालत देख जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*