Tractor Accident News: ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की दर्दनाक मौत, चहनियां चौराहे पर परिजनों का भारी हंगामा
चंदौली के बलुआ थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर की चपेट में आने से 25 वर्षीय आनंद यादव की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए चहनियां चौराहे पर चक्का जाम किया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया।
ट्रैक्टर चालक की लापरवाही ने ली जान
चहनियां चौराहे पर परिजनों का प्रदर्शन
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर खुलवाया जाम
मृतक के दो मासूम बच्चों के सिर से उठा साया
चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत मोलनापुर गांव में शुक्रवार की देर रात एक हृदयविदारक घटना घटी। ट्रैक्टर से कुचलकर 25 वर्षीय आनंद यादव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, कैथी भगवानपुर निवासी आनंद यादव पेशे से किसान थे। शुक्रवार की शाम को वह अपने पड़ोसी गांव पहाड़पुर निवासी सुड्डू यादव के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर मजदूरों को छोड़ने विजयी के पूरा गए थे। वापसी के दौरान मोलनापुर में सत्ती माता मंदिर के पास आनंद ट्रैक्टर के बोनट पर बैठे थे, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर पड़े और ट्रैक्टर का पहिया उनके ऊपर चढ़ गया। इस भीषण हादसे में आनंद की जान चली गई।
हादसे के बाद सबूत मिटाने की कोशिश
दुर्घटना के बाद मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई। ट्रैक्टर चालक दुर्घटना के बाद घायल आनंद की मदद करने के बजाय ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि चालक ने अपने घर पहुँचकर ट्रैक्टर के टायर में लगे खून के निशानों को धोकर सबूत मिटाने का प्रयास किया। घटना की सूचना मिलते ही बलुआ पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी चालक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
आनंद यादव की मौत की खबर मिलते ही उनके घर कैथी भगवानपुर में हाहाकार मच गया। मृतक के पिता राजेश यादव सऊदी अरब में एक मिठाई की दुकान पर कारीगर हैं, जो अपने परिवार के पालन-पोषण के लिए विदेश में रहते हैं। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद जब आनंद का शव गांव पहुँचा, तो पत्नी संगीता देवी, माता सरोज देवी और छोटे भाई घनश्याम का रो-रोकर बुरा हाल था। आनंद अपने पीछे ढाई साल की बेटी आकृति और महज एक साल के बेटे कृष्णा को छोड़ गए हैं। मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठने से पूरे गांव में मातम का माहौल है।
चहनियां चौराहे पर प्रदर्शन
शनिवार दोपहर शव के गांव पहुँचते ही ग्रामीण और परिजन आक्रोशित हो गए। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर चहनियां चौराहे पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया। लगभग बीस मिनट तक प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
ट्रैक्टर चालक की लापरवाही ने ली जान
— Chandauli Samachar (@chandaulinews) December 27, 2025
चहनियां चौराहे पर परिजनों का प्रदर्शन @baluacdi @chandaulipolice @Uppolice @IgRangeVaranasi pic.twitter.com/VZkgbLOf0i
सूचना मिलते ही बलुआ एसओ अतुल कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया और जब भीड़ नहीं हटी, तो पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया। पुलिस आनन-फानन में शव को टेंपो में लादकर थाने ले गई, जिसके बाद ही चौराहे पर आवागमन सामान्य हो सका।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*







