सकलडीहा पीजी कॉलेज में 13 अक्टूबर को होगा यूथ पार्लियामेंट का आयोजन
13 अक्टूबर से शुरू होगा यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम
सकलडीहा पीजी कॉलेज बना आयोजन स्थल
12 अक्टूबर तक करना होगा ऑनलाइन पंजीकरण
चंदौली जिले के सकलडीहा में युवा शक्ति को लोकतांत्रिक मूल्यों से जोड़ने और उनमें नेतृत्व क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से जनपद स्तरीय विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट का आयोजन इस बार सकलडीहा पीजी कॉलेज में किया जाएगा। यह कार्यक्रम 13 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होगा।
जिला समन्वयक डॉ. जितेंद्र यादव ने बताया कि 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के युवा प्रतिभागी माई भारत पोर्टल पर 12 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन युवाओं को लोकतांत्रिक कार्यप्रणाली, बहस और नीति-निर्माण की प्रक्रिया को समझने का अवसर देगा।
यूथ पार्लियामेंट के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता (विधानसभा स्तर) के लिए भेजा जाएगा। राज्य स्तर पर चयनित युवाओं को आगे राष्ट्रीय स्तर की यूथ पार्लियामेंट में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा, जो लोकसभा परिसर, नई दिल्ली में आयोजित होगी।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रदीप कुमार पांडेय ने युवाओं से अपील की कि वे इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल युवाओं को संवाद और विचार-विमर्श की कला सिखाएगा, बल्कि उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा भी देगा।
यूथ पार्लियामेंट की तैयारी को लेकर कॉलेज प्रशासन ने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं शुरू कर दी हैं ताकि जिले के युवा इस अवसर का पूरा लाभ उठा सकें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






