जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

Terms Of Use

Terms of Use
‘WWW.CHANDAULISAMACHAR.COM‘ तक पहुँच कर आप सहमत हैं कि इस सूचना और इस वेबसाइट पर दर्शित सामग्री के उपयोग से होने वाले प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष नुकसान के लिये ‘WWW.CHANDAULISAMACHAR.COM‘ जिम्मेदार नहीं है।

‘WWW.CHANDAULISAMACHAR.COM‘ पर प्रस्तुत सामग्री का सर्वाधिकार ‘WWW.CHANDAULISAMACHAR.COM‘ का है और केवल उसी के साथ रहेगा। अगर कोई उपभोक्ता ‘WWW.CHANDAULISAMACHAR.COM‘ वेबसाइट पर दर्शित इस सामग्री का उपयोग करना चाहता है तो उसे ‘www.raamrajya.in‘ से स्वीकृति लेनी होगी।

हालांकि, सामग्री को सही तरह से पुनर्दर्शित करना होगा और इसे गलत तरीके से या भ्रामक संदर्भ में उपयोग नहीं किया जा सकता है। उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे उपयोग किये गये सामग्री को उचित रूप से स्वीकार करें।

यह नियम और शर्तें भारतीय कानून द्वारा शासित और मान्य होंगी। इन नियमों एवं शर्तों में यदि कोई विरोध उत्पन्न हो तो इनका क्षेत्राधिकार केवल क्षेत्रीय/भारतीय न्यायालयों में ही होगा।

‘WWW.CHANDAULISAMACHAR.COM‘ वेबसाइट में कुछ अन्य वेब पेजों की कड़ियाँ भी दी गयी हैं जो ‘WWW.CHANDAULISAMACHAR.COM‘ के अधिकार क्षेत्र में नहीं आते हैं, इन बाहरी कड़ियों पर दी गयी जानकारी के लिये ‘WWW.CHANDAULISAMACHAR.COM‘ का कोई नियन्त्रण नहीं है। इन बाहरी कड़ियों को केवल आपकी सुविधा के लिये दिया जाता है, आप उस नयी साइट की गोपनीयता नीति से जुड़े हुए हैं।

FROM AROUND THE WEB