जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गर्मी की आहट देख जिला प्रशासन ने की तैयारी, हीट वेव से पीड़ित मरीजों के लिए बनेगा 10 बेड का वार्ड

चंदौली जिले में हीट वेव को देखते हुए शासन के निर्देश पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। जल्दी ही पं. कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय में हीट वेव से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए 10 बेड का अलग वार्ड बनाया जाएगा।
 

जिला अस्पताल में हीट वेव को लेकर अभी से योजना तैयार

शासन के निर्देश पर 10 बेड का वार्ड बनाने की तैयारियां तेज

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सत्य प्रकाश ने दी जानकारी

 

चंदौली जिले में हीट वेव को देखते हुए शासन के निर्देश पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। जल्दी ही पं. कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय में हीट वेव से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए 10 बेड का अलग वार्ड बनाया जाएगा। पिछले साल गर्मी के मौसम में काफी संख्या हीट वेव के मरीज अस्पताल पहुंचे थे। उसको देखते हुए इस बार विभाग पहले से ही सतर्क है। 


प्रदेश शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग हीट वेव को देखते हुए सतर्क हो गया है। सीएमओ डॉ. वाईके राय ने दो दिन पहले पं. कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सत्य प्रकाश को हीट वेव से पीड़ित मरीजों के लिए 10 बेड का अलग से वार्ड बनाने का निर्देश था। निर्देश के क्रम में अस्पताल में अलग से 10 बेड के वार्ड के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। 

डॉ. संजय कुमार बोले
जिला चिकित्सालय के फिजिशियन डॉ. संजय कुमार का कहना है कि हीट वेव (लू) शरीर की कार्यप्रणाली पर प्रभाव डालती है। इससे मृत्यु भी हो सकती है। लोगों को चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं। यदि प्यास न लगी हो तब भी पानी पीते रहना चाहिए। पसीना सोखने वाले हल्के वस्त्र पहनने चाहिए। धूप का चश्मा, छाता, टोपी व चप्पल का प्रयोग करना चाहिए। 

अगर आप खुले में काम करते हैं तो सिर, चेहरा, हाथ पैर को गीले कपड़े से ढके रहें और छाते का प्रयोग करें। घर को ठंडा रखें और पर्दे, दरवाजे आदि का उपयोग करें। किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो तत्काल पास के चिकित्सालय में पहुंचकर इलाज कराएं।

10 बेड का अलग वार्ड बनाने की तैयारी
पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सत्य प्रकाश ने बताया कि गर्मी में हीट वेव का प्रकोप बढ़ जाता है। इसे देखते हुए शासन के निर्देश पर जिला अस्पताल के वार्ड में हीट वेव से पीड़ित मरीज के इलाज के लिए 10 बेड का अलग वार्ड जल्दी ही चिह्नित कर दिया जाएगा। उसमें गर्मी के दौरान हीट वेव से पीड़ित मरीजों का इलाज किया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*