जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

10 करोड़ के पत्थर भी नहीं रोक पाए गंगा कटान, मनोज सिंह डब्लू ने ठेकेदारों व नेताओं पर करप्शन के आरोप

मनोज सिंह डब्लू ने बताया कि लगभग एक माह पूर्व जो सड़क अस्तित्व में थी, वह गंगा कटान को रोकने के लिए चल रहे गलत डिजाइन वाले कार्य के कारण अब पूरी तरह गंगा में समा चुकी है।
 

सपा राष्ट्रीय सचिव ने गंगा में समा चुके सड़क का किया निरीक्षण

बोले- गलत डिजाइन के कारण तेजी से हुई गंगा की कटान

विधायक के ठेकेदारों ने खूब किया गड़बड़झाला

विधायक के दबाव में मंत्री भी नहीं  गए महुंजी का हाल देखने

चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने गुरुवार को आम जनता की शिकायत पर महुजी गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गांव में गंगा कटान से हुई भीषण क्षति का निरीक्षण किया और इसके लिए सीधे तौर पर शासन-प्रशासन तथा सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों पर भ्रष्टाचार और सरकारी धन के बंदरबांट का गंभीर आरोप लगाया।

मनोज सिंह डब्लू ने बताया कि लगभग एक माह पूर्व जो सड़क अस्तित्व में थी, वह गंगा कटान को रोकने के लिए चल रहे गलत डिजाइन वाले कार्य के कारण अब पूरी तरह गंगा में समा चुकी है। इस भयावह स्थिति के चलते अब गांव और ग्रामीणों के घरों पर भी कटान का खतरा मंडराने लगा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि गंगा कटान की समस्या से निजात दिलाने के लिए उन्होंने लंबे समय तक संघर्ष किया और पदयात्रा कर सरकार का ध्यान खींचा था। इसके बाद सरकार ने कटान रोकथाम के लिए 10 करोड़ रुपये जारी किए थे। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि कटान रोकने के लिए लगाए जा रहे पत्थरों की डिजाइन ही गलत थी, जिसके कारण कटान रुकने के बजाय और भी तेज हो गई।

मनोज सिंह डब्लू ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब कुछ दिनों पहले इस मामले की शिकायत की गई, तो जिलाधिकारी ने सर्वे करने का काम किया, लेकिन वह महुजी न आकर गुरैनी गांव चले गए। उन्होंने कहा कि विभाग के मंत्री का दौरा होने के बावजूद, स्थानीय विधायक के दबाव के कारण मंत्री भी महुजी नहीं आए, बल्कि दूर नरौली गांव पहुंचकर केवल निरीक्षण की कोरमपूर्ति करके चले गए।

सांसद ने बताया कि एक पखवाड़े पहले महुजी गांव की सड़क गंगा कटान की चपेट में आकर ढह गई। जब ग्रामीणों ने अपने घर और गांव पर मंडराते खतरे को देखकर शिकायत की, तो आनन-फानन में ठेकेदार द्वारा कटान से हुए नुकसान पर लीपापोती की जा रही है। वर्तमान में ठेकेदार द्वारा बोरे में बालू भरकर कटान रोकने का प्रयास किया जा रहा है। मनोज सिंह डब्लू ने तंज कसते हुए कहा, "जब 10 करोड़ रुपये के पत्थर गंगा कटान को नहीं रोक पाए, तो मामूली बालू भरी बोरियां भला कटान कैसे रोकेंगी।"

उन्होंने जिला प्रशासन से अपने दायित्वों को समझने और प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की, ताकि कटान को रोकने के लिए समुचित प्रबंध किए जा सकें। उन्होंने सरकारी धन का बंदरबांट करने वाले ठेकेदार और सफेदपोश नेताओं के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की मांग की है, अन्यथा जनता के आक्रोश का सामना करने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*