1000 विद्यार्थी देंगे इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा, अब 26 जुलाई को होगी परीक्षा
पहले 19 जुलाई को थी परीक्षा, अब 26 जुलाई को होगी आयोजित
महेन्द्र टेक्निकल इंटर कॉलेज चंदौली बना एकमात्र परीक्षा केंद्र
497 हाईस्कूल व 503 इंटरमीडिएट विद्यार्थियों ने किया आवेदन
चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। पहले यह परीक्षा 19 जुलाई को प्रस्तावित थी, लेकिन अब इसे स्थगित कर 26 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय ने सभी संबंधित स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
जिले में इस बार कुल 1000 परीक्षार्थी इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होंगे। इसमें हाईस्कूल के 497 और इंटरमीडिएट के 503 विद्यार्थी हैं। परीक्षा के लिए महेन्द्र टेक्निकल इंटर कॉलेज, चंदौली को एकमात्र परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बोर्ड ने सभी आवेदनों की जांच कर प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं।
हाईस्कूल की परीक्षा सुबह 8:00 से 11:15 बजे तक, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, हाईस्कूल की प्रोजेक्ट आधारित प्रयोगात्मक परीक्षा और इंटर की कंपार्टमेंट प्रयोगात्मक परीक्षा 22 जुलाई तक निर्धारित केंद्रों पर कराई जाएगी। ओएमआर शीट 25 जुलाई को वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय से उपलब्ध कराई जाएगी।
परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी बनाने के लिए सीसीटीवी की निगरानी में बोर्ड परीक्षा की तरह ही कड़ाई बरती जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर समय से कम से कम 45 मिनट पहले पहुंचने के लिए कहें।
गौरतलब है कि इस वर्ष जिले के कुल 56,561 परीक्षार्थी (हाईस्कूल: 28,624 व इंटर: 27,937) मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से कुछ विद्यार्थियों ने कम अंक या एक-दो विषयों में अनुत्तीर्ण रहने पर पुनः परीक्षा देने के लिए आवेदन किया था।
जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग परीक्षा की सफलता सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से सक्रिय है, ताकि विद्यार्थियों को परीक्षा में किसी प्रकार की परेशानी न हो और वे अपना भविष्य सुधार सकें।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






