जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली के 105 नौजवानों को मिला नए साल में नौकरी का शानदार गिफ्ट, इन कंपनियों में हुआ सेलेक्शन

चंदौली जिले में जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा राजकीय आईटीआई परिसर में रोजगार मेले का आयोजन करके 105 लोगों को रोजगार देने का कार्य किया गया है।
 

चंदौली के 105 नौजवानों को मिला नए साल में नौकरी का शानदार गिफ्ट

इन कंपनियों में हुआ सेलेक्शन

चंदौली जिले में रोजगार मेला

506 में से 105 का हुआ सेलेक्शन  

चंदौली जिले में जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा राजकीय आईटीआई परिसर में रोजगार मेले का आयोजन करके 105 लोगों को रोजगार देने का कार्य किया गया है। इस रोजगार मेले में कुल 9 कंपनियों ने भाग लिया और चयनित युवाओं को रोजगार के लिए सेलेक्ट कर लिया।

 आपको बता दें कि जिला सेवायोजन अधिकारी गिरिजेश कुमार गुप्ता की पहल पर चंदौली जिले की राजकीय आईटीआई परिसर रेवसां में आज 30 दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें वालकरूं इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कानपुर, इक्जैंट एक्वा प्राइवेट लिमिटेड वाराणसी, जॉब अलर्ट प्लेसमेंट सर्विस चंदौली, डिजिटल कुंज चंदौली, नवभारत फर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड वाराणसी, रोहित हाइब्रिड सीड्स प्राइवेट लिमिटेड गाज़ीपुर, गौरी शंकर सेवा संस्थान गोरखपुर सहित नौ कंपनियों द्वारा अपने लिए युवाओं का चयन किया गया।

 इस मौके पर आईटीआई के प्रधानाचार्य जयप्रकाश द्वारा प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही साथ इस मौके पर जिला सेवायोजन अधिकारी गिरीश कुमार गुप्ता ने युवाओं से कहा कि जिन युवाओं का चयन हो गया है, उन्हें कंपनी द्वारा सुझाए गए स्थान पर जल्द से जल्द ज्वाइन कर लेना चाहिए। रोजगार मेले में मिले किसी भी रोजगार को छोटा नहीं मानना चाहिए, बल्कि उसे बल्कि सहर्ष स्वीकार करते हुए रोजगार की दिशा में पहला कदम बढ़ाना चाहिए। आज इस रोजगार मेले में कुल 506 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था, जिनमें से 105 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*