जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नकली और मिलावटी खाद्य पदार्थों की जांच, 12 सैंपल लेते ही दुकानों में हड़कंप

जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी। खाद्य कारोबारकर्ता एवं आम जनमानस को मिलावटी खाद्य पदार्थ के संदर्भ में जागरूक करने का भी दावा किया जा रहा है।
 

त्योहार आते ही जाग जाते हैं खाद्य सुरक्षा विभाग के अफसर

जांचने लगते हैं मिलावटी सामान

इन दुकानों से लिए हैं 12 सैंपल

चंदौली जिले में एक बार फिर खाद्य सुरक्षा विभाग त्यौहार के आते ही नकली और मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों की जांच पड़ताल करने के कार्यवाही में जुट गया है। नवरात्रि का त्योहार शुरू होने के पहले शांत बैठे इस विभाग ने अचानक तेजी दिखानी शुरू कर दी है। आज एक अभियान चलाकर कई दुकानों पर नमूने एकत्रित किए हैं।

जानकारी देते हुए विभागीय अफसरों ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय निखिल टीकाराम फुंडे के आदेशानुसार सहायक आयुक्त (खाद्य)-II आर.एल. यादव के निर्देशन में खाद्य संयुक्त टीम के साथ नवरात्रि व दशहरा पर्व के अवसर पर जनपद में मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों  के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाकर प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाई कर रही है। साथ ही नमूना संग्रहण करने की कार्रवाई कर रही है।

shop food sampling

अधिकारी ने कहा कि आज दिनांक 17 अक्टूबर 2023 तक सैयदराजा से 1 किशमिश, 1 मूंगफली दाना, 1 सिंघाड़ा आटा, 1 साबूदाना के अतिरिक्त GT रोड चन्दौली से 1 सत्तू, 1 साबूदाना, कैली रोड चन्दौली से 1 पनीर, 1 बिस्किट, 1 सत्तू और सकलडीहा रोड चंदौली से 1 किशमिश, 1 साबूदाना, 1 घी  का नमूना लिया गया।  इस तरह कुल 12 नमूने  संग्रहित कर खाद्य प्रयोगशाला को जांच हेतु भेजे जा रहे हैं।

जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी। खाद्य कारोबारकर्ता एवं आम जनमानस को मिलावटी खाद्य पदार्थ के संदर्भ में जागरूक करने का भी दावा किया जा रहा है। लेकिन अभियान में कितना सफल हो पाए, ये तो विभाग के अफसर ही बता पाएंगे।

सैंपल लेने वाली टीम में  सहायक आयुक्त (खाद्य) आर.एल. यादव तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनय कुमार शाही, अरबिन्द कुमार एवं नेहा त्रिपाठी शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*