जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अब आप ही अमड़ा पॉवर हाउस की सुध लीजिए DM साहब, सांसदजी-विधायकजी के बस की बात नहीं

सपा के पूर्व विधायक ने याद दिलाते हुए कहा कि विधायक रहते हुए 16 विद्युत उपकेंद्र स्थापित कराने का काम किया। लेकिन केंद्रीय मंत्री व सांसद के अलावा स्थानीय विधायक का दूसरा कार्यकाल चल रहा है।
 

सपा के नेता ने कहा कि पॉवर हाउस बनवा कर ले लीजिए श्रेय

मंच से आकर करूंगा आपके काम की तारीफ

जल्द से जल्द इस 132 केवीए  पावर हाउस को बनवाने की पहल करें

अब डीएम साहब याद रखना होगा अपना वादा

जाने के पहले बनवाने की शुरू करनी होगी पहल

चंदौली जिले की सैयदराजा विधानसभा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू रविवार को अमड़ा विद्युत उपकेंद्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी चंदौली निखिल टीकाराम फुंडे को उपकेंद्र की क्षमता वृद्धि कर 132 केवीए पावर हाउस बनाने की आवश्यकताओं पर बल दिया। कहा कि वर्ष 2016 में उद्घाटित 132 केवीए अमड़ा पावर हाउस की क्षमता वृद्धि केंद्रीय मंत्री डा.महेंद्रनाथ पांडेय व स्थानीय विधायक के दो-दो कार्यकाल में नहीं हुआ है। ऐसे में अब अमड़ा विद्युत उपकेंद्र को जिलाधिकारी चंदौली ही 132 केवीए में अपग्रेड कर पूरे इलाके को बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनाने की पहल करें।

 132 KVA Power House
मनोज सिंह ने बताया कि वर्ष 2016 में उन्होंने अमड़ा विद्युत उपकेंद्र को अपग्रेड कर 132 केवीए करने की योजना का उद्घाटन किया था, लेकिन आठ वर्ष बीतने को है और 20 बार सर्वे हो चुका है, लेकिन कार्य अभी तक नहीं हुआ। अंतिम पर गर्मी के मौसम में जिलाधिकारी चंदौली ने अमड़ा विद्युत उपकेंद्र का दौरा किया था, उस वक्त स्थानीय लोगों व किसानों को आस जगी की अब विद्युत उपकेंद्र की क्षमता वृद्धि हो जाएगी। लेकिन गर्मी, बरसात के साथ ही ठंड बीतने वाली है, लेकिन उपकेंद्र को 132 केवी में अपग्रेड करने का कोई भी काम नहीं हुआ। ऐसे में आज एक बार फिर डीएम चंदौली को इसकी याद दिलाने की कोशिश की जा रही है। ताकि अमड़ा विद्युत उपकेंद्र को बिजली के लिए आगे आने वाले दिनों में गाजीपुर जनपद पर निर्भर न रहना पड़े।

सपा नेता ने बताया कि 132 केवीए अमड़ा विद्युत उपकेंद्र होने के बाद क्षेत्र स्थित 14 कैनालों को संचालित होने के लिए पर्याप्त विद्युत आपूर्ति हो सकेगी। साथ ही क्षेत्रीय लोगों को लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। इसके अलावा विषम स्थिति में दूसरे उपकेंद्रों को आपूर्ति करने की निर्भरता अमड़ा विद्युत उपकेंद्र के पास होगी। लेकिन यह सबकुछ तभी संभव है, जब अमड़ा उपकेंद्र को 132 केवीए की क्षमता से लैस किया जाएगा।

132 KVA Power House

सपा के पूर्व विधायक ने याद दिलाते हुए कहा कि विधायक रहते हुए 16 विद्युत उपकेंद्र स्थापित कराने का काम किया। लेकिन केंद्रीय मंत्री व सांसद के अलावा स्थानीय विधायक का दूसरा कार्यकाल चल रहा है। बावजूद इसके दोनों डबल इंजन की सरकार में एक भी पावर हाउस स्थापित कराने में नाकाम रहे।

इस अवसर पर संतोष उपाध्याय, लालता कन्नौजिया, गौरव सिंह, अखिलेश सिंह, सूर्यपाल सिंह, अभिनव सिंह भल्ला, अजहर आदि उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*