केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने बाँटे 147 अभ्यर्थियों को नियुक्ति लेटर, मुग़लसराय में आज था रोजगार मेला
मुगलसराय के ऑडिटोरियम में किया गया आयोजन
रोजगार मेले में मिली 147 नौजवानों की नौकरी
कैबिनेट मंत्री के हाथों मिला ऑफर लेटर
चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल नगर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय बहुउद्देशीय ऑडिटोरियम में रोजगार मेले में आयोजन किया गया, जिसमें 147 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देकर इस मेले का समापन किया गया। वहीं नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यार्थियों को खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
प्रधानमंत्री के वर्चुअल रोजगार मेले में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय के हाथों से नियुक्ति पत्र दिया गया और विभिन्न विभागों में सेलेक्ट युवाओं को ऑफर लेटर देकर एक नई पारी शुरू करने की शुभकामनायें दी गयीं।
बता दें कि पंडित दीनदयाल नगर के बहुउद्देशीय ऑडिटोरियम में आयोजित रोजगार मिले के दौरान भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने पहले तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आयोजित वर्चुअल रोजगार मेले में उपस्थित होकर सभी ने उनकी बातों को सुनने का काम किया । इसका सीधा प्रसारण बहुउद्देशीय प्रेक्षागृह में किया जा रहा था। जिसके बाद जनपद में आयोजित रोजगार मेले में कुल 147 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। जिसमें केंद्रीय मंत्री ने 25 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देकर उन्हें शुभकामनाएं भी दीं।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत सरकार की सोच और पहल वह कहीं नहीं विकास की ओर है। इसीलिए हर तरफ नये नये काम हो रहे हैं। मोदी सरकार नये नये प्रतिमान स्थापित कर रही है।
वहीं शेष अभ्यर्थियों को संबंधित अधिकारियों द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इस दौरान अभ्यर्थियों में खुशी की लहर थी और वही अभ्यार्थियों का कहना था कि यदि हम कड़ी मेहनत करेंगे तो हमें मंजिल अवश्य प्राप्त होगी।
इस संबंध में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जो भारत के प्रधानमंत्री की परिकल्पना है, उस परिकल्पना को साकार करने का कार्य किया जा रहा है। इसमें 51 हजार बेरोजगार लोगों को इस रोजगार मेले के माध्यम से रोजगार देने का कार्य किया गया है। शेष लोगों को रोजगार देकर उनको सृजित करने का कार्य किया जाएगा ।वहीं उन्होंने अन्य राज्यों पर तंज कसते हुए कहा कि पड़ोसी राज्य बिहार में रोजगार देने के नाम पर गहने, जमीन तथा घर तक बिकवा दिए जाते हैं, लेकिन हमारी सरकार द्वारा इस परंपरा को तोड़ते हुए नौजवानों को जो नियुक्ति पत्र देने का काम किया है। इससे कहीं ना कहीं नौजवानों के हौसले बुलंद हुए हैं और आने वाले लोगों के लिए यह एक मिसाल साबित होगा ।
इस मेले के दौरान क्षेत्र के भाजपा नेता एवं कई विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*